थाना छुरा का, आम पब्लिक,सर्विस में बिल्कुल फेल,??

आज गरियाबंद जिले के थाना छुरा में, क्षेत्र के युवा नेता, गोल्डन कुमार,, क्षेत्र के चाय पानी पिने,वाले,दरबारी मीडिया आम पब्लिक के मुद्दों को कवरेज नहीं करती है इसलिए आजकल न्युज,पोर्टल चलाने लग गए हैं,,, पब्लिक का बेहतर फीडबैक लेने के लिए थाना पहुंचे, बाहर थाना का बोर्ड दिखे तो रंग उसका उजड़ गया था, लैंडलाइन नंबर में फोन लगा कर देखें तो फोन लगा नहीं, थाना का सरकारी नंबर जो थाना प्रभारी bsnlको मिलता है उसमें लगाएं फोन लगा नहीं, इस मुद्दे पर थाना प्रभारी को चर्चा करना है बोले तो पुलिस कर्मचारी, गोल्डन कुमार से बोले कौन हो तुम,? क्यों आए हो, हम बोलो,हमें थाना, ईन्चार्ज,से, मिलना,है, पुलिस कर्मचारी बोले अभी मीटिंग में है, टेबल में बैठे रहो,,, फिर हमने बैठे-बैठे तंग आ गए हैं, फिर हमने किसी से यहां के पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर का नंबर मांगे फोन के माध्यम से बात किए इस मुद्दे पर चर्चा किए,, उन्होंने एप्लीकेशन देने की बात कहें, फिर हमने थाना के कर्मचारी से कोरा कागज मांग कर एप्लीकेशन इन मुद्दों को लिख कर दिए, कि यहां डायल 112 सर्विस चालू नहीं हुआ हैआम, पब्लिक आपातकालीन स्थिति में किसके पास फोन लगाएगी,, थाना में, सब के पास स्मार्टफोन है,,, जिस दिन पुलिस वाले आम पब्लिक का फोन नंबर रिसीव करने लग गए तभी देश का सुधार हो सकता है थाना का सुधार हो सकता है,, आम पब्लिक पुलिस से संपर्क करने के लिए जो जिनके पास थाना के किसी कर्मचारी का नंबर रहता है उनसे संपर्क करते हैं थाना छुरा में आम पब्लिक नंबर नहीं है,! पुलिस प्रशासन का कर्तव्य, आम पब्लिक को प्रोटेक्शन करना है, इस मुद्दे पर हम जरूरी कार्य नहीं होने पर सेंट्रल गवर्नमेंट के गृह मंत्रालय एवं स्टेट गवर्नमेंट के गृह मंत्रालय पर जरूरी शिकायत जरूर करेंगे!

guruglobal

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *