2013 राजिम विधानसभा से बीजेपी की बागी प्रत्याशी डां.श्वेता शर्मा अचानक सक्रिय?

जिला गरियाबंद के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं रायपुर जिला के क्षेत्र क्रमांक30 वर्तमान गरियाबंद के क्षेत्र 5 की जिला पंचायत सदस्य रह चुकी,, सोशल मीडिया में सक्रिय पहले से है, सोशल मीडिया के उनके फेसबुक पेज में छत्तीसगढ़ के प्रयागराज (राजिम)कुलेश्वर महादेव में पूजा अर्चना करते हुए फोटो शेयर किया, उनके जो समर्थक है राजिम से संभावित बीजेपी प्रत्याशी उनके सोशल मीडिया में टिप्पणी करते हैं, डॉक्टर श्वेता शर्मा स्वर्ण जाति से आती है और जनसंख्या जातीय समीकरण के हिसाब से ओबीसी सबसे अधिक है, बीजेपी में कई पिछड़ा वर्ग समाज से कई दावेदार पहले सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिलता है, प्रयागराज यानी राजिम विधानसभा से अधिकतर लोकल क्षेत्रीय उम्मीदवार हो ऐसा सोशल मीडिया में चलता है, डां.श्वेता शर्मा, 2013 विधानसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर बगावत करके विधानसभा चुनाव लड़ चुकी है और उन्हें उसमें हार मिला एवं उस समय बीजेपी से संतोष उपाध्याय यहां के विधायक बने, फिर दो हजार अट्ठारह में विधानसभा चुनाव में फिर से उन्हें टिकट दिया गया इसमें बीजेपी को करारी हार मिली, बीजेपी को जातीय समीकरण के कारण उन्हें यहां से करारी हार मिला दो हजार अट्ठारह में उस समय सबसे अधिक बीजेपी में दावेदार के रूप में समाज सेवी,डॉक्टर रूप सिंह साहू थे उन्हें किसी कारणवश टिकट नहीं मिल पाया, छत्तीसगढ़ अब चुनावी मूड में आ गया है हर विधानसभा क्षेत्र में अलग अलग राजनीतिक नेता अब धीरे-धीरे सक्रिय हो रहे हैं पार्टी जिसको भी अपना उम्मीदवार बनाए, भारत लोकतांत्रिक देश है जनता अपना मत तय करके अपना नेता एवं लीडरशिप तय करते हैं,

guruglobal

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *