डॉ.श्वेता ने दिया युवा नेता को पुलिस की धमकी?

2013 बीजेपी की बागी विधानसभा राजिम प्रत्याशी डॉ शता शर्मा ने दिया युवा नेता गोल्डन कुमार को धमकी, डॉक्टर श्वेता शर्मा के फेसबुक पेज में गोल्डन कुमार ने कमेंट किया था आपके जिला पंचायत के कार्यकाल में नाक के नीचे शौचालय में करप्शन आवास सूची के नामों में हेराफेरी एवं शिक्षा कर्मी भर्ती घोटाला हुआ है, टिकट जो भी पार्टी से हो विधानसभा 2023 में क्षेत्रीय लोकल उम्मीदवार को मिलेगा जो विधानसभा में हमेशा मौजूद रहता है ना की राजधानी रायपुर से नेतागिरी करें, भता और पेंशन,ले यहां से, राजधानी रायपुर से अतिथि की तरह आए ऐसा प्रत्याशी को बिल्कुल उम्मीदवार नहीं बनाना चाहिए, साथ ही उनके जिला पंचायत कार्यकाल के क्षेत्र क्रमांक 5 में जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद किसी भी प्रकार का कोई पब्लिक से कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई, एवं ग्राम जरगांव पुलिया में वादा किया था बनाने का जिसे वर्तमान कांग्रेस सरकार ने स्वीकृत किया है, एवं ग्राम मड़ेली में स्टेडियम बनाने का वादा किया था उसके बाद यहां मुंह तक दिखाने नहीं आई,, साथ ही चुनावी मौसम आ रहा है तो बरसाती कीड़े की तरह राजनीति करने के लिए अब सोशल मीडिया में उनके समर्थक विधानसभा प्रत्याशी घोषित कर रहे हैं या बिल्कुल संभव नहीं है,,, जिनको जो भी टीकट,देना है हम कुछ भी नहीं कह सकते बीजेपी से हैं बीजेपी वाले जो भी निर्णय लें वह हम कुछ भी नहीं कर सकते,! लेकिन टिकट सबसे अधिक पिछड़ा वर्ग ओबीसी क्लास के आदमी को मिलना चाहिए श्वेता शर्मा एक मनुवादी विचारधारा वाली है,, जो लोकतंत्र के लिए आदिवासी एवं, अति पिछड़ा वर्ग के लिए बिल्कुल घातक है,! इनके कई झूठे वादे के बहुत लिस्ट है, चुनाव जीतने के बाद पब्लिक के सामने बिल्कुल नहीं आती है, इनके जिला पंचायत सदस्य बनने के बाद पूरे क्षेत्र क्रमांक 5 की जनता को मालूम है, बीजेपी से बगावत करके 2013 में निर्दलीय चुनाव लड़ चुकी है,, बागी प्रत्याशी को बीजेपी भरोसा करें या ना करें उनके पार्टी के संगठन के विवेक के ऊपर हो फैसला ले सकती है,!

guruglobal

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *