इस बार अच्छी बारिश होने से किसानों की अच्छी फसल लगी हुई है खेतों में जो बालियां निकल रही है कई खेतों में फसल पकने की ओर तैयार हो रहे हैं, जो दशहरा दिवाली के समय बिल्कुल पक्का तैयार हो जाएंगी, राज्य सरकार को चाहिए सभी प्रकार के तैयारी को पूर्ण करें इस बार धान की खरीदी 15 नवंबर से शुरू हो सके ऐसा तैयारी करना चाहिए, किसानों की धान खरीदी का पंजीयन अभी चल रहा है, पिछले 2 वर्षों में कोविड-19 के कारण जुट बोरे, किल्लत, होती थी,, किसानों के पुराने बोरे में समिति के द्वारा खरीदी किया जाता था,, नया बोरा उपलब्धता बहुत कम मात्रा में होती थी, किसानों को, किसानों को इस बार सरकार से उम्मीद है बोरें की किल्लत इस बार ना हो,, केंद्र में बीजेपी की सरकार है और राज्य में कांग्रेस की सरकार है,, केंद्र सरकार के द्वारा राज्य सरकार के किसानों को किसी भी प्रकार के भेदभाव ना हो,, किसानों से जुड़ी हुई हर समस्या समय पर निपटना, जरूरी करने के लिए सरकार शासन प्रशासन को पहले से व्यवस्था करने के लिए दिशानिर्देश करना चाहिए,, छत्तीसगढ़ एवं देश के कई राज्यों में जूट बारदाने की सप्लाई कोलकाता से होती है,, गवर्नमेंट को पहले से कंपनी को बोरो, की जरूरत के हिसाब से ठेका निर्माण करने के लिए दे देना चाहिए,, छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार ने किसानों के कर्ज माफी से किसानों को काफी हालत में सुधार हुई है,, इस साल,2022-23 सरकार ने 200 मेट्रिक टन से ऊपर धान खरीदने के लिए,, प्रस्तावित है,,,