पितृपक्ष का मेला प्रारंभ हो रहा है,, काफी संख्या में देश, विदेश के काफी श्रद्धालु गया जी में पिंडदान करने के लिए पहुंचते हैं,, बिहार के गया में स्थित फनगु नदी में, पिंडदान करने के लिए श्रद्धालु पहुंचते हैं, पौराणिक कथा के हिसाब से फल्गु नदी को माता सीता के श्राप के कारण पानी नहीं रहता, यह पुराण में दर्ज है, केवल बरसात के दिनों में नदिया में पानी रहता था, पानी सूख जाता था, श्रद्धालुओं को काफी दिक्कत होती थी, इस पर सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा करने के लिए, इस पर रबड़ डैम बनाने की योजना बनाई जो निर्माण पूरा कर, नीतीश कुमार उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और काफी संख्या में बिहार सरकार के मंत्री गन मौजूदगी में उद्घाटन किया गया,, रबड़ डेम का नाम गया जी के नाम से जाना जाएगा, सीता कुंड, जाने के लिए, ब्रिज है उसे सीता जी के नाम पर रखा गया है,,