अनुविभाग, कार्यालय,छुरा,बन गया, सरकारी,नमुना,#SDM #अनुमंडल???

गरियाबंद जिला के अंतर्गत आने वाला छुरा विकासखड! तहसील कार्यालय था,, फिर वहां तत्कालिक कलेक्टर निलेश कुमार,झिरसागर,जी, के द्वारा, अनु विभागीय कार्यालय का दर्जा मिला,,, कुछ दिनों तक यह कार्यालय बढ़िया से चला,, राजस्व प्रकरण & सरकारी रिकवरी , ट्रेजरी,बढ़िया चल रहा था, पूर्व एसडीएम शीतल बंसल के स्थानांतरण के बाद यहां कोई स्थाई एसडीएम अभी तक प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराने में कई महीनों से बिल्कुल असफल अब तक साबित हुए हैं,, कुछ दिन पहले प्रिंट मीडिया में विधायक से शिकायत की बात सामने आई थी, पर स्थानीय कांग्रेस के नेता कलेक्टर से इस पर एप्लीकेशन का जानकारी छपा था,, अभी तक प्रशासन के द्वारा यहां एसडीएम अधिकारी स्थाई एसडीएम अधिकारी नियुक्ति नहीं हो पाई है, अधिकारी का क्या क्या कार्य करते हैं और इसमें नहीं होने पर क्या क्या समस्या हो सकती हैं,, डिजिटल न्यूज़ के माध्यम से प्रशासन की आंख कान खुलने की उम्मीद करते हैं, फिलहाल एसडीएम कार्यालय गरियाबंद के एसडीएम विश्वजीत यादव के प्रभार में चल रहा है प्रशासन से उम्मीद करते हैं यह स्थाई एसडीएम अधिकारी जल्द से जल्द नियुक्ति करें,! सरकार को भी चाहिए किसी भी अधिकारी को ट्रांसफर करते हैं उसका व्यवस्था पहले सुनिश्चित कर लेना चाहिए इन के बाद उनका ट्रांसफर की प्रक्रिया आगे बढ़ाना चाहिए ताकि पब्लिक को किसी भी प्रकार का सरकारी सुविधा दिक्कत किसी भी प्रकार का ना हो,,, भारत एक लोकतांत्रिक देश है और जो भी अधिकारी कर्मचारी है वह केवल जनता के सेवक हैं,, जनता का सेवा सही ढंग से होना चाहिए,!!

guruglobal

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *