Shri Guru global news,:-bsnl संचार,सेवाबहाल करने सौंपा ज्ञापन* *भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधियों ने विधायक रोहित साहू से की मुलाकात,कैसे पूरा होगा प्रधानमंत्री के डिजिटल भारत का सपना? क्षेत्र में बीएसएनएल सेवा बहाल करने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) गरियाबंद जिला इकाई के संयोजक मदन लाल साहू के नेतृत्व एवं प्रदेश महासचिव तेजराम विद्रोही के उपस्थिति में राजिम विधायक रोहित साहू को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन में कहा है कि आज के दौर में मोबाइल व इंटरनेट जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन गया है। विद्यार्थियों की स्कूल कॉलेज की पढ़ाई से लेकर नामांकन फार्म, छात्रवृत्ति हो या किसानों , मजदूरों व आम नागरिकों की बैंकिंग व्यवस्था बिना मोबाइल व इंटरनेट के संचालित नहीं हो पाती है और कमोबेश घर के प्रत्येक सदस्य इसका इस्तेमाल करते हैं। लेकिन सरकारी कंपनी बीएसएनएल का टावर और रेंज कम होने के कारण उपभोक्ताओं को निजी संचार कंपनियों के लूट का शिकार होना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति होती है कि जितनी राशि महीने में घर की बिजली का बिल भुगतान नहीं करते उससे दुगुना तिगुना मोबाइल का बिल भरना पड़ता है जिसे हम आवश्यकता कहें या मजबूरी अथवा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल भारत के सपना को पूरा करें। इसलिए उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर क्षेत्र में बीएसएनएल सेवा बहाल करना अति आवश्यक है। प्रतिनिधि मंडल में शेषनारायण चन्द्राकर, ललित कुमार साहू, मनोज कुमार साहू, कौशिक कुमार सम्मिलित हुए।