तमिलनाडु के कन्याकुमारी से भारत जोड़ो पदयात्रा का शुभारंभ हो,गया! जिसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कई बड़े दिग्गज शामिल हुए,, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी,, बलिदान स्थल, वृक्षारोपण, करके प्रारंभ किए,! उस पल को देखकर राहुल गांधी जी काफी भावुक नजर आए,”जो 22 साल के कम उम्र में अपने पिताजी को खो दियें””कांग्रेस की पदयात्रा देश के विभिन्न प्रांतों से गुजरकर कन्याकुमारी से कश्मीर तक चलेगी! कार्यकर्ताओं में काफी जोश इस पद यात्रा को लेकर काफी जुनून है!