श्रीमती लक्ष्मी अरुण साहू, क्षेत्र में लगातार बढ़ रही है उनकी लोकप्रियता!

जिला गरियाबंद के क्षेत्र क्रमांक पांच के जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी अरुण साहू की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है,, अपने जिला पंचायत क्षेत्र के साथ-साथ अन्य क्षेत्र में भी पब्लिक कार्यक्रम में हमेशा मौजूद रहती हैं, इनसे पहले जनपद सदस्य रह चुकी हैं और जनपद सदस्य में इनको राज्य सरकार से गोल्ड मेडल भी कार्य अच्छे कार्य के कारण मिला है,,महिला, कांग्रेस के साथ-साथ इनको फॉरेस्ट विभाग में भी विशेष सदस्य में इनका नाम है,,, जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष पद की मुख्य दावेदार थी पर किसी कारणवश मात्र 1 वोट से नहीं बन पाई!, लक्ष्मी साहू जी से क्षेत्र के लोग काफी खुश है क्योंकि पब्लिक के बीच हमेशा समस्या पर समय पर खड़ी हो जाती हैं,, क्षेत्र के कई विकास कार्यों को सीधे मंत्रालय से कई बड़े-बड़े कार्य अभी तक करवा चुकी हैं उसमें से मुख्य जरगांव नाला में पुल निर्माण मुख्य है,, एवं सिद्ध बाबा,धाम,मड़ेली, में 15लाख रुपए का रोड निर्माण भी इन्होंने अपने सफल प्रयास से करवाया, क्षेत्र में अन्य कई विकास कार्यों के इनके सफल प्रयास के उदाहरण है, इससे पहले इस क्षेत्र में डॉक्टर श्वेता शर्मा सदस्य थी, पर श्वेता शर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष रहते हुए क्षेत्र के लोग हमेशा उपेक्षित महसूस करते थे अपने क्षेत्र में दौरा बहुत कम करती थी, हमेशा जिला पंचायत एवं राजधानी रायपुर में ज्यादा बिजी रहती थी,, अब आने वाला समय में लोगों का उम्मीद यही है चाहे पंचायती राज हो चाहे किसी भी क्षेत्र में हो अपना नेता क्षेत्रीय हो हर कार्यक्रम में हर समय आपके पास मौजूद रहे ऐसा नेता लीडर जनता को चुनना चाहिए! श्रीमती लक्ष्मी अरुण साहू महिला होने के कारण एवं महिलाओं से सीधे संपर्क, एवं क्षेत्र के लोकप्रिय परिवार से आते हैं, पिछड़ा वर्ग से भी आती है इनका, लिए राजनीतिक में अच्छे राजयोग दिखाई पड़ते हैं,””

guruglobal

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *