इन दोनों को भी पता है अगर,करेंगे, इतिहास की तरह,भाजपा कांग्रेस, जैसा अत्याचार, जनता लगाएगी जूते चार!

राजनीति विश्लेषण गोल्डन कुमार:-2024 लोकसभा चुनाव का निष्कर्ष यही निकला है कि सरकार किसी का भी रहे मिली जुली ही चलेगी,, चाहे कांग्रेस के नेतृत्व में हो या भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में हो,, देश,भारतीय जनता पार्टी का 24 दलों का अटल बिहारी वाजपेई का भी कार्यकाल देख चुका है, और पूर्ण बहुमत वाला मोदी और अमित शाह का कार्यकाल देख चुका है, 2024 का परिणाम का निष्कर्ष यही निकला है कि पूर्ण बहुमत में बीजेपी केवल अत्याचार ही करती है कोई भी बड़े फैसले ले सकती है जैसे किसान,काला कानून,, अग्नि वीर,, कॉर्पोरेट के हवाले पूरा देश का सिस्टम पूंजीपतियों के आगे पूरा अपना निछावर करना,, मीडिया को खरीद करके मीडिया को दिखा करके मीडिया को मैनेज करके सरकार चलाना,,,। लेकिन कांग्रेस की बेवकूफी और भी कह सकते हैं जब देश में 55 साल शासन,,किये,, देश में केवल वोटर ही पैदा किये,, नागरिक नहीं बनाएं,, चलो मीडिया को खरीद लिए और मीडिया में जो चीज वास्तविकता नहीं दिख रहे हैं राहुल गांधी को भारत जोड़ो या न्याय यात्रा करना पड़ा पूरे देश में पदयात्रा करना पड़ा और जन-जन को यह सरकार के जो जन विरोधी नीतियों को खिलाफ बताना पड़ा,,, फिर भी कांग्रेस पार्टी को 10 सालों में 55 सीटों से बढ़कर के 100 सीटों तक ही पहुंचे,सकी,,, कांग्रेस ने 55 साल तक शासन करने के बाद मीडिया में फेक न्यूज़ सोशल मीडिया में अफवाह हिंदू मुस्लिम धार्मिक तुष्टिकरण अफवाह की बाजार पूरे देश के जनता का ब्रेन वास कर देता है उसे पर कोई ठोस कानून नहीं बनाया और उसी का खामियाजा आज देश की जनता को मिली-जुली सरकार देखना पड़ रहा है, जैसे भाजपा के कई नेता आरोप लगाते हैं कांग्रेस के ऊपर देश के एजुकेशन सिस्टम में मुगलों का इतिहास पढ़ाया है ना कि हिंदू राजाओं का,, अगर ठीक ही कहते हैं लेकिन कांग्रेस की बेवकूफी यही है अगर देश के एजुकेशन सिस्टम में अगर संविधान और नागरिक शास्त्र, प्राथमिक विद्यालय, में, को अच्छा से रख देते सरकार और सिस्टम को अच्छा से समझा देते तो यह चीज देखना नहीं पड़ता है वोटर नागरिक बन जाते,, सरकार किसी का भी रहे केवल मुद्दे पर काम करें जनता पर काम करें,, देश में 100 लोकसभा सिम ऐसी हैं जो केवल 1000 और 10000 के वोटो के अंतर से हार जीत का फैसला हुआ है,,, और यही फेक न्यूज़ व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी हिंदू मुस्लिम के धार्मिक टुष्टिकरण और हिंदू वोटो का बंटवारा और कांग्रेस के खिलाफ अफवाह देशद्रोही साबित करना यह सोशल मीडिया में होते रहता है,, हिंदू मुस्लिम भारत-पाकिस्तान देश के प्रथम प्रधानमंत्री, कांग्रेस, के नेता,पंडित जवाहरलाल नेहरू के खिलाफ कई पोस्ट मिल जाएंगे,, इंदिरा गांधी के खिलाफ कई पोस्ट मिल जाएंगे,, इतिहास को तोड़ मरोड़, कर देश की जनता के पास पब्लिक के पास आज के दौर में ला देते हैं,,, देश में कहीं फेक न्यूज़ फर्जी खबर यूट्यूब चैनल और वेबसाइट चल रहे हैं,, सबसे पहले तो जो भी सरकार में है या सरकार से बाहर है ऐसी चीजों पर रोक लगने वाला 2024 में पहला कानून बनना चाहिए,,। 10 सालों के बाद मोदी पहली बार बैक फुट में आए हैं,, बीजेपी के कई नेता क्षेत्रीय दलों को खत्म करना चाहते थे,, कई क्षेत्रीय दलों को समाप्त अभी कर दिए जैसे अकाली दल शिवसेना बीजेपी का समर्थन करती थी उसका तोड़ दिए,,, अटल बिहारी वाजपेई सरकार के समय त्रिमूल कांग्रेस भी बीजेपी का समर्थन करती थी पर वह त्रिमूल कांग्रेस जल्दी समझ गई वह उसे बीजेपी का साथ छोड़ दिया और आज भी बंगाल में सबसे बड़ी पार्टी,है,, उड़ीसा में बीजू जनता दल के साथ भी यही हुआ वह भी बीजेपी का समर्थन करती थी आज उड़ीसा में उनकी सरकार चली गई,, पूर्व भारत में कई राज्य भी ऐसे हैं छोटे-छोटे दल है जो बीजेपी का साथ में है उनको भी आज खतरा महसूस हो रहा,है,, रामविलास पासवान की पार्टी उसके साथ भी यही हुआ पर आज चिराग पासवान पांच सीट जीत गए हैं,, जनता दल यूनाइटेड को भी यही डर है और आंध्र प्रदेश के तेलुगु रेशम पार्टी के नेता चंद्रबाबू नायडू को भी यही डर है इसलिए लोकसभा अध्यक्ष का पद मांग रहे हैं क्योंकि लोकसभा का अध्यक्ष का बहुत बड़ा रोल होता है पार्लियामेंट में,,। लेकिन नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को बीजेपी और मोदी इनको बिल्कुल कंट्रोल नहीं कर पाएंगे क्योंकि यह अटल बिहारी वाजपेई बहुत पुराने उसे समय के एलायंस में रह चुके हैं और कार्यकाल और शासन चला चुके हैं मोदी से भी ज्यादा अनुभवी नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू है। और बीजेपी को भी पता है आने वाला चुनाव में महाराष्ट्र हरियाणा में चुनाव है दिल्ली में विधानसभा चुनाव है फिर 2025 में बिहार का विधानसभा चुनाव है 2026 में बंगाल का चुनाव है और कई छोटे-छोटे राज्यों का चुनाव है बीजेपी केवल मोदी और अमित शाह से छुटकारा पाना चाहती है क्योंकि इनको जनता ने नकार दिया है,, और भाजपा हमेशा अपडेट होने वाली पार्टी है,, इसमें जो नेता एक्सपायरी हो जाते हैं उनको बैठा दिया जाता है,, और मोदी और अमित शाह का बैठाने का समय आ गया है,। अगर अभी से मोदी और अमित शाह को सत्ता से बाहर नहीं किया गया बीजेपी को भी पता है आने वाला चुनाव में भाजपा का इससे भी बड़ा दुर्दशा होने वाला है।

guruglobal

Learn More →