श्री गुरु ग्लोबल न्यूज महासमुंद:-छत्तीसगढ़ सहित देशभर के कांग्रेस के पहली सूची आ गई है,, जिसमें छत्तीसगढ़ के 6 नाम सामने आए हैं,, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बड़े-बड़े दिग्गजों को मैदान में सीधे उतार रही है,, बीजेपी को भी महासमुंद लोकसभा से सीट से,, प्रत्याशी बदलने की भी संभावना हो सकती है,, क्योंकि बीजेपी एक-एक सीट पर मंथन कर रही है,,, जातीय समीकरण देखें तो महासमुंद लोकसभा सीट में साहू समाज अधिक मतदाता है,, तो यहां भाजपा कोई भी साहू कैंडिडेट को मैदान में क्यों नहीं उतरी यह सवाल अधिकतर लोगों के मन में था,, पर बीजेपी में अनुशासन है तो सवाल कौन उठा सकता है, जो भी यहां से छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद यहां से चुनाव जीते हैं उसमें केवल साहू प्रत्याशी हैं जैसे चंदूलाल साहू और चुन्नीलाल साहू चुन्नीलाल साहू वर्तमान सांसद का यहां टिकट कट करके,, महिला प्रत्याशी मैदान में उतारी है, रूप कुमारी चौधरी, जिनको टिकट दिलाने में अमित शाह केंद्रीय गृह मंत्री के करीबी छत्तीसगढ़ के वर्तमान फाइनेंस मिनिस्टर ओ पी चौधरी का नाम संभावना आ रहा था,,, बीजेपी की अपनी रणनीति हो सकती है कि महिलाओं का वोट मिल सकता है,,, लेकिन राजनीति में निशाने पर तीर लग गया तो ठीक है नहीं लगने पर एक सीट नुकसान भी झेलना पड़ सकता है,, बीजेपी के पार्लियामेंट बोर्ड की मीटिंग 8 मार्च को दिल्ली में है,,, ऐसा नहीं है कि कोई भी कैंडिडेट फाइनल तब तक नहीं माना जाता है जब पार्टी से फॉर्म बी उसे ना मिले,, चुनाव तारीखों का ऐलान अभी तक तो नहीं हुआ है,, ना नॉमिनेशन का डेट तय हुआ है,, ऐसा नहीं है कई बार तो नॉमिनेशन के समय ही कैंडिडेट राजनीतिक पार्टियों, बदल देते हैं,,, राजनीतिक पार्टी अपने प्रतिद्वंद्वी पार्टी के कैंडिडेट को देखकर भी कैंडिडेट बदल देते हैं,, लेकिन बीजेपी तो एक एक सीट के लिए मंथन कर रही है ऐसा भी हो सकता है और बीजेपी छत्तीसगढ़ में दावा कर रही है कि 11 की 11 सीट जितना है,,, लेकिन राजनीति में मनोवैज्ञानिक रूप से मजबूती जरूरी है कार्यकर्ताओं का हिम्मत जरूरी है,, चुनाव में मनोबल और मानसिक बल से ताकत मिलता है रोमांचक मिलता है,, लेकिन बीजेपी अगर यहां से कैंडिडेट नहीं बदलता है तो यहां पर राजनीतिक समीकरण के हिसाब से कांग्रेस के प्रत्याशी का पलड़ा ज्यादा भारी है,, ऐसा नहीं है केवल मीडिया को मालूम है बीजेपी को भी अंतिम समय में मालूम हो चुका है,। अब पार्टी अमित शाह एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रही है उन्हें के ऊपर उन्हें के चेहरे पर चुनाव लड़ रहे हैं तो चेहरा कोई भी हो ऐसा भी हो सकता है।