इंडिया गठबंधन देगी मनरेगा मजदूरों को ₹400 दिहाड़ी!

श्री गुरु ग्लोबल न्यूज न्यू दिल्ली:-इंडिया गठबंधन के प्रमुख दल कांग्रेस के द्वारा दिल्ली में सरकार बनने पर मनरेगा मजदूरों को ₹400 का 1 दिन का दिहाड़ी मजदूरी का घोषणा कर चुकी है,,अलग-अलग कई मेनिफेस्टो बन चुके हैं,, कांग्रेस पार्टी ऐसा मेनिफेस्टो बना रही है जिसमें आदिवासी दलित सभी वर्ग को लुभाने की कोशिश कर रही है,,वर्तमान शासन में भाजपा भले ही 400 सीट,की बात कर रही है लेकिन कांग्रेस को उसी को, हथियार बनाते हुए मजदूर मनरेगा मजदूरों को ₹400 मजदूरी देने की बात शुरू कर दिया है और यह पूरे देश भर में मनरेगा मजदूर तक यह मैसेज चला गया,, लोकसभा चुनाव 2024 भारी रोमांचक स्थिति में आ गई,, एवं नरेगा की बजट में बढ़ोतरी एवं मनरेगा को एग्रीकल्चर में जोड़ने की बात शुरू हो रही है,, इसका मेनिफेस्टो के पूर्व फाइनेंस मिनिस्टर, पी चिदंबरम पूरा मेनिफेस्टो तैयार कर रहे हैं,।। एवं भारतीय सेवा में अग्नि वीर योजना जो 4 साल की नौकरी होती है उसे भी खत्म करके रेगुलर भर्ती की बात कांग्रेस पहले ही कर चुकी है यानी कांग्रेस को युवाओं का एवं बड़े वर्गों का वोट मिलना अब बिल्कुल कांग्रेस की ओर जाती हुई दिखाई दे रही है। 10 साल में मोदी सरकार की भारी एंट्री इनकम्बैसीं फिलहाल जमीन स्तर पर दिखाई दे रहा है।

guruglobal

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *