श्री गुरु ग्लोबल न्यूज मड़ेली:-सबसे पहले यही लिखेंगे की कांग्रेस कार्यकाल,जो किया सो किया उसका सरकार तो लोकतंत्र में जनता ने, हटा दिया,,,, बीजेपी को भूल नहीं होना चाहिए,, लोकतंत्र है यहां निष्पक्ष मीडिया ही वास्तविक मीडिया है,, प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तो डोनेशन पर चलता है सबको मालूम है,,, जैसा सरकार चाहेगी वैसा लिखेंगे, उनको सरकारी विज्ञापन और फंडिंग चाहिए, चाहिए,, वैसा ही छापेंगे,,, लोक निर्माण विभाग का यह रोड,, मुड़ागांव से पांडुका 37 किलोमीटर,, 2019 में 108 करोड़, 1 किलोमीटर रोड निर्माण में 2 करोड़ से ज्यादा पैसा,,स्वीकृति हुआ है,, 2021 तक पूरा हो जाना था,, पर कछुआ गति के निर्माण से अभी तक अधूरा है,,नाली अधूरा है सड़क अधूरा है,, और 2025 तक पूरा होना मुश्किल है,, अगर बीजेपी की सुशासन की सरकार अगर ध्यान नहीं दी तो,,,, नाली को ध्यान से देखिए,, बिजली शिफ्टिंग का कार्य नहीं हुआ है पोल शिफ्टिंग नहीं हुआ है,, नाली को अधूरा छोड़ दिया गया है, बल्कि नाली को ही अधूरा छोड़ दिया गया, पानी किधर से आएगा किधर से जाएगा पता नहीं इंजीनियर ही जाने उनके जिसने टेंडर निकाला और स्वीकृत की और काम कर रहे हैं,, जबकि adb प्रोजेक्ट, से पैसा इनको मिला है,,, ठेकेदार को पूछोगे तो कहेंगे विभाग ने रोड क्लियर करके नहीं दिया गया है,, तो सवाल उठता है बिना क्लियर किये टेंडर कैसे निकाल दिए,,,, अगर टेंडर ही निकाल दिए तो कार्य क्यों नहीं हो रहा है,, बिल्कुल स्पष्ट है दाल में कुछ काला है,,।
- रोड और नाली अधूरा है, सवाल यह है कि सामने वाला राजिम _छुरा रोड माननीय हाई कोर्ट में पेंडिंग है,, स्वर्ण जयंती स्मारक जो 1997 में बना था उसको क्यों तोड़ दिए, आपके प्रोजेक्ट में तैयार रोड ए नहीं रहा था,, राष्ट्रीय स्मारक को क्यों तोड़ दिए और इसका पुनः स्थापना नहीं किया जा रहा है, जबकि इसका पैसा संबंधित को मिल चुका है,।