Shri Guru global news borsi :-दिनांक 28 दिसंबर 2023 को ग्राम बोरसी राम जानकी मंदिर में अयोध्या से आए अक्षत कलश का वितरण किरवई मंडल के ग्राम बोरसी बिनोरी पुरैना किरवई कोमा धमनी अरन कुम्ही सेमहरतरा पेपरछेड़ी पिटाई बंद रावण बकली को राम जानकी मंदिर से वितरण कर शोभायात्रा निकालकर बजरंग बली मंदिर बजरंग चौक बोरसी बस स्टैंड तक ले जाकर अक्षत कलश संबंधित ग्रामीणों को वितरण रवाना किया गया उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से बोधन राम साहू हुमन साहू प्रकाश साहू विष्णु साहू तुषार कदम मुकेश साहू सुरेश साहू खमन साहू रामप्रसाद साहू संतराम किसलाल बलिराम साहू रमेश साहू शीतल साहू हुकुम लाल सिंह श्रीमती शकुन साहू श्रीमती घुरुवा निषाद श्रीमती प्रमिला साहू श्रीमती कुमारी साहू श्रीमती प्रभा यादव आदि भारी संख्या में सनातन धर्म प्रेमी लोग उपस्थित रहे.