श्री गुरु ग्लोबल न्यूज छुरा:-जिला गरियाबंद अंतर्गत छुरा विकासखंड के, क्षेत्र के जाने-माने दबंग दुनिया प्रिंट मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार, अशोक दीक्षित ने,, श्री गुरु ग्लोबल न्यूज़ संपादक, डिजिटल वेव मीडिया, श्री गुरु ग्लोबल न्यूज के संपादक गोल्डन कुमार यादव को, उनके पॉलीटिकल न्यूज से प्रभावित होकर के उन्होंने वस्त्र देने का वादा किया था उन्होंने आज पूरा किया,, पत्रकार अशोक दीक्षित ने ब्रांडेड सियाराम कंपनी का पेंट और शर्ट वस्त्र दिए,, किसी भी अच्छे कार्य के लिए जब पुरस्कार मिलता है तो अच्छा लगता है और यही अपेक्षा होती है,, मीडिया का काम पब्लिक को जागरूक करना लोकतंत्र के स्तंभ को बनाए रखना,,, सत्यमेंव जयते के स्लोगन पर ही रहना चाहिए,,, मीडिया को निष्पक्ष रहना चाहिए,, शासन एवं प्रशासन में जो कमियां है उसे पब्लिक के बीच लाना चाहिए, यही चीज सबको प्रभावित करती है और अच्छे कार्य के लिए पुरस्कार भी मिलता है और यही सभी की अपेक्षा होती है,, इसलिए यह न्यूज़ को चलाना पड़ा,,, आज के दिन गुरु ग्लोबल न्यूज़ संपादक गोल्डन कुमार बहुत खुश थे,,!!
दबंग दुनिया के वरिष्ठ पत्रकार अशोक दीक्षित की है तस्वीर है,,, उन्होंने जो वादा किया था उसे पूरा किया इसलिए श्री गुरु ग्लोबल न्यूज की ओर से उनका आभार धन्यवाद,, और सभी ग्लोबल न्यूज के श्रोतागण एवं पाठकों से अपेक्षा यही रहेगी कि जरूर कुछ ना कुछ पुरस्कार करें हमारा मनोबल को बढ़ाएं, हमारा मीडिया में आना कुछ अलग ही मकसद है वह जरूर पूरा करने की कोशिश करेंगे,,।