मोदी के राज में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता कबाड़ में!

श्री गुरु ग्लोबल न्यूज छत्तीसगढ़ :-छत्तीसगढ़ में सरकार पलट चुकी है और भाजपा फिर से 15 साल बाद सत्ता में रहकर 5 साल विपक्ष में रहने के बाद अब शासन में आ गई है, भाजपा पूरे देश भर में अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस के दिन सुशासन दिवस मनाने की घोषणा की है,, छत्तीसगढ़ में तो अटल बिहारी वाजपेई का चबूतरा मकबरा जैसा दिखाई दे रहा है, क्या यही सुशासन है,? यहां के तो खैर शासन में भाजपा आ गई है, और बीजेपी वाले कह रहे हैं कि मोदी की गारंटी की जीत है, तो क्या अटल बिहारी वाजपेई का लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का बीजेपी के लिए कोई योगदान नहीं है,, बस 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन मनाकर भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अपना कर्तव्य बस निभाएंगे?,पहले भारतीय जनता पार्टी का यही स्लोगन था बीजेपी के तीन धरोहर अटल आडवाणी मुरली मनोहर,, अटल बिहारी वाजपेई का तो खैर 2004 चुनाव हारने के बाद उनका स्वास्थ्य खराब हो गया, और 2014 में मोदी सरकार आने के बाद आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी बीजेपी से साइड लाइन कर दिए गए, अब बीजेपी में केवल मोदी और अमित शाह की चलती है,, बाकी सब केवल चेहरा है, आज अटल बिहारी वाजपेई के साथ हो रहा है कल यही चीज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी होगा?, और छत्तीसगढ़ बीजेपी चुनाव जीत का श्रेय केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे रहे हैं,, मोदी की गारंटी की जीत है,,, सरकार बनते ही बीजेपी का स्लोगन भी आ गया “””””””””हमने बनाया है हम संवारेंगे,,,,,,,,,,,,,,,!छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण में एनडीए शासन के समय के प्रधानमंत्री रहे स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई ने 1 नवंबर सन 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य अस्तित्व में आया।। भाजपा शासन के समय के अटल बिहारी वाजपेई का बहुत बड़ा योगदान था,, जब छत्तीसगढ़ में रमन सिंह का सरकार आया तो प्रत्येक पंचायत में अटल चबूतरा बना था,,,, लेकिन छत्तीसगढ़ के पूरे पंचायत में अटल चबूतरा की बुरी हालत है, पिछले 5 सालों से इसका पुताई तक नहीं हुआ है,, तिरंगा जो कलर था मिट गया है, किनारे किनारे लोहे का चैन लगा था वह कबड्डी में बिक गया है,,कांग्रेस तो खैर छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था लॉ इन ऑर्डर में फेल थी,,अब बीजेपी का कानून व्यवस्था देखना है कबाड़ी,, पॉलिसी बीजेपी का क्या रहेगी? जो चोरी का माल खरीदेगा,,बेचेंगा,, कानून के हाथों पकड़ में आएगा,?, क्योंकि छत्तीसगढ़ के अलग-अलग थानों में लोहा हाईवे में गाड़ी की बैटरी पहिया ,सरिया एवं कई चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी है और मामला है दर्ज हो चुकी है,, और कई मामला है दर्ज नहीं है,,, कांग्रेस के समय गुड गवर्नेंस नहीं था क्या बीजेपी गुड गवर्नेंस छत्तीसगढ़ में लाएगी,,,,,और भाजपा शासन में आ गई है और उनका अभी तक इस पर ध्यान नहीं गया है,,,,। 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन है और अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन के दिन बीजेपी यह घोषणा कर चुकी है 2 साल का जो बकाया बोनस है किसानों के खाते में डालेंगे। अटल बिहारी वाजपेई भारत सरकार के प्रधानमंत्री रह चुके हैं और देश में कोई भी प्रधानमंत्री भी रहे हैं और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस भी सत्ता में रही है और कांग्रेस को केवल गांधी परिवार के अलावा उनको अपने ही शासन के कोई भी प्रधानमंत्री को कोई अस्तित्व नहीं है जैसे लाल बहादुर शास्त्री,, नरसिम्हा राव,,,,, इनका भी देश के लिए बहुत बड़ा योगदान है,, लेकिन कांग्रेस सरकार कहीं भी राज्य में रहे प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव और प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को बिल्कुल याद नहीं करते केवल उनका जो भी योजना रहेगा गांधी परिवार के नाम पर ही रहेगा जैसे कांग्रेस गांधी परिवार की पार्टी है। फिर देश के लिए प्रधानमंत्री,इंदिरा गांधी,, प्रधानमंत्री राजीव गांधी,,, अमर रहेंगे देश के लिए इनका भी अमूल्य योगदान है,,,।

यह प्रधानमंत्री वीपी सिंह का तस्वीर है यह भी देश के बेस्ट प्रधानमंत्री रह चुके हैं,, जो राजा थे लेकिन अपना जमीन भूमिहीन के लिए दान कर दिए थे,,, अपर कास्ट थे लेकिन इन्होंने पिछड़ा वर्ग के लिए 27 परसेंट आरक्षण लाया,, और 27 परसेंट आरक्षण लाने की वजह से बीजेपी ने अपना समर्थन वापस लेकर के इनका 1990,में,सरकार गिरा दिया था,, जो बीजेपी अपर कास्ट की पार्टी थी अब समाजवादी विचारधारा अपना चुकी है जैसे मध्य प्रदेश में यादव को बनाया छत्तीसगढ़ में आदिवासी को और राजस्थान में अपर कास्ट को,, अब 2024 पार्लियामेंट इलेक्शन में अब यही शुरू होने लग गया वीपी सिंह नहीं कर पाया,, अब हम करने वाले हैं,,,

guruglobal

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *