श्री गुरु ग्लोबल न्यूज की खबर का हुआ असर,, प्रत्याशी के दीवाल लेखन के छूटे हुए जिसमें पुताई नहीं किया गया था उसे श्री गुरु ग्लोबल न्यूज़ में खबर चलने के बाद संबंधित चुनाव प्रशासन के द्वारा पोताई करवाया गया, प्रिंट मीडिया का अपना महत्व है लेकिन डिजिटल मीडिया समय के हिसाब से प्रत्येक मोबाइल तक बहुत आसानी से पहुंच सकती है प्रिंट मीडिया को बहुत समय लगता है और आने वाला समय में प्रिंट मीडिया का महत्व धीरे-धीरे कम होने की संभावना है,,, आचार संहिता लगने के बाद जो दावेदार होते हैं दीवार लेखन करवाते हैं लेकिन आचार संहिता लगते ही जितने भी दीवार लेखन रहता है प्रचार की सामग्री रहती है उसे सरकारी होल्डिंग और बैनर पोस्टर, हटाया जाता है, लेकिन कुछ जगह निम्न स्तर के छोटे स्तर के कर्मचारियों से भूल बस छूट जाता है उसे सुधार किया जाता है,, मीडिया का काम है लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है चुनाव प्रक्रिया,, निष्पक्ष हो इसके लिए मीडिया का भी भागीदारी होना आवश्यक है,, क्योंकि लोकतंत्र में मीडिया को भी एवं सभी दावेदार बराबर होते हैं किसी के पक्ष में एवं किसी के खिलाफ नहीं होना चाहिए सबको नापतोलकर बराबर भाव से रखना चाहिए और वास्तविक निर्णय जनता को करने का मौका देना चाहिए क्योंकि जनता जनार्दन ही सर्वोत्तम है,। जनता जिसको भी अपना नेता चुने,..!