Guru globaal news raypur:-लोकतंत्र है और मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, जो विपक्ष का काम है सरकार की कमियों को सामने लाना लेकिन मीडिया का भी काम है सरकार के जो कमियां है उसे पब्लिक को बताना,, आने वाला समय में चुनाव है तो जनता के बीच सरकार अपने उपलब्धियां को ले जाएगी और विपक्ष उनके कमियां को बताएगी,, लेकिन एक बात स्पष्ट है जनता बदलाव पुराने सरकार को बदलाव इसलिए करती है कि नया सरकार कुछ न कुछ नया करेगी, 15 साल भाजपा का सरकार रहा तो कुछ लोगों को उनकी कमियां लगी परिवर्तन होना चाहिए, पर क्या-क्या परिवर्तन हुआ क्या-क्या अच्छे कार्य हुए यह तो वर्तमान सरकार अपने जनता पब्लिक के बीच अपना फीडबैक जरूर देगी और पुन: फिर से अपनी सरकार वापस लाने की अपील करेगी, लोकतंत्र है सरकार पॉलिसी बनती है और सरकार के कर्मचारी यानी ब्यूरोक्रेसी पॉलिसी को लागू करते हैं,यानी सरकार ब्यूरोक्रेट चलाते हैं, यानी सरल भाषा में अधिकारी और कर्मचारी, लेकिन वर्तमान कांग्रेस सरकार ब्यूरोक्रेसी पर कोई बड़ा काम नहीं कर पाई, कर्मचारियों का भुगतान जनता के पैसे से होता है और जनता का पैसे का सही उपयोग करना_कराना शासन का होता है,, मोटर वाहनों का ऑनलाइन चालान हो सकता है इंडिया डिजिटल हो गया है लेकिन कर्मचारियों की उपस्थिति के लिए ऑनलाइन पोर्टल की व्यवस्था सरकार नहीं कर पाई, ऑनलाइन पोर्टल की व्यवस्था से जनता का पैसा बच सकता था पर सरकार नहीं बचा पाई, जनता को मालूम होना चाहिए कि छत्तीसगढ़ सरकार भी कर्ज में चल रही है और कर्ज में क्यों चल रही है यह जनता को ही सोचना और समझना है,? जनता 5 सालों में ही अच्छी होगी फालना कर्मचारी आया नहीं है 11:00 बज गया अभी तक पहुंचा नहीं है, जनता कार्यालय के बाहर घंटे इंतजार कर रही है, कोई कर्मचारी उपस्थित के बाद लंच में गया उसके बाद कार्यालय पहुंचा ही नहीं, चाहे कोई सा विभाग हो पंचायत विभाग जल संसाधन विभाग अस्पताल वन विभाग चाहे राजस्व विभाग किसी भी विभाग हो चाहे स्कूल शिक्षा विभाग (स्कूल का मास्टर कई दिन तक स्कूल नहीं गया लेकिन उनका भुगतान हर महीना मिला )या अन्य विभाग, जनता को कष्ट झेलना पड़ा ऑनलाइन उपस्थिति के लिए वर्तमान सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा पाए, ऑनलाइन उपस्थिति से शासन का पैसा बचत जो कर्मचारी सही उपस्थित नहीं हुए उनका दैनिक भुगतान के हिसाब से पैसे में कटौती होती और सरकार का पैसा बचत होता पर सरकार इसे दूर दृष्टि नहीं कर पाई और इस मामले में वर्तमान सरकार बिल्कुल फेल साबित हुई, देश के कई राज्यों में यह व्यवस्था लागू हो चुकी है पर छत्तीसगढ़ में लागू नहीं हुई है, लेकिन छत्तीसगढ़ के प्राइवेट सेक्टर में ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था लागू है, यानी जिनको काम करवाने का भुगतान देना है उनसे सही काम नाप -तोल निजी क्षेत्र जरूर लेते हैं लेकिन सार्वजनिक क्षेत्र में कोई इस और ध्यान नहीं देते,, शायद सरकार को भी मालूम है अगर कर्मचारियों के लिए ऐसा कर देंगे तो दोबारा पुनः उस सरकार को नहीं जीताएगें यानी हरा देंगे शायद यही सोच हो सकती है, लेकिन बहुत संख्या में कर्मचारियों से ज्यादा जानता है जनता के परेशानी है शायद आने वाला समय में घोषणा पत्र में इस मुद्दे को जनता के बीच राजनीतिक पार्टियों जरूर लेंगे या जनता को वोट मांगने का समय ऐसा नियम को चालू करेंगे बिल्कुल बोलेगी,!


पूरे देशवासियों को गुरु गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं आज गुरु गणेश चतुर्थी से हमारे पोर्टल वेबसाइट को 1 साल हो गए हैं हमने हमेशा निष्पक्षता से काम किए हैं और आगे भी करने की बिल्कुल कोशिश करेंगे,,, हमने हमेशा सच ही लिखा है और सच ही कहा है और जनता का भरोसा लगातार बढ़ रहा है,, और बढ़ने की उम्मीद है,, पर जनता का प्यार और आशीर्वाद का उम्मीद है !