श्री गुरु ग्लोबल न्यूज मड़ेली:-ग्राम मड़ेली के विभिन्न वेशभूषा पहनकर नाचने वाले कलाकारों को श्री गुरु ग्लोबल न्यूज़ संपादक गोल्डन कुमार ने रोड में नचवा करके,, इनके कला को प्रदर्शन करवाया,,, एवं आने वाला समय में चुनाव प्रचार के लिए विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा के लिए राजनीतिक पार्टियों के माध्यम से मतदाताओं को नाच गाकर लुभावना कार्यक्रम करवाने के लिए ले जाने का भरोसा दिया एवं इनको रोजगार के अवसर मिलेंगे और राजनीतिक पार्टियों का चुनाव प्रचार भी होगा,,, श्री गुरु ग्लोबल न्यूज का विभिन्न प्रकार के पार्टियों से जान पहचान है तो उनको समय में चुनाव प्रचार में ले जाने के लिए बात कह कर उनको नाचने के लिए बोला गया एवं अपना प्रदर्शन किये,,,