बीजेपी कॉंग्रेस के एक दर्जन कार्यकर्ता जोगी कांग्रेस में शामिल राजिम विधानसभा!

विधानसभा राजिम छुरा ब्लॉक रमेश शर्मा तथा युवा जिला अध्यक्ष दिशांक चंद्राकर के नेतृत्व में मीटिंग आहूत किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष भुनेश्वर निषाद प्रदेश सचिव किरण टंडन लोकसभा अध्यक्ष हरीश साहू ने विचार रखते हुए कहा जो बुरा समय मे साथ दे वे ही सच्चा साथी है तथा पूरे तन्मयता के साथ जनता कांग्रेस जे पूरे छत्तीसगढ़ में विधायक चुनाव की तैयारी की शुरुवात करते हुए छुरा ब्लाक के सभी पोलिंग बूथ में प्रभारी बनाने हेतु जिम्मेदारी देते हुए नए पदाधिकारियों को जिला अध्यक्ष द्वरा गमछा पहना कर स्वगत किया गया जिसमें भाजपा कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ता ने विश्वास करते हुए जनता कांग्रेसी छत्तीसगढ़ (जे)में प्रवेश किया और आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा कांग्रेस के राष्ट्रीय पार्टी को बाहर करने की बात करते हुए निष्ठा दिखाया जिसमे संतोष कुमार नेताम पिपराही,भुनेश्वर डहरिया,नरतु राम साहू,दीनबंधु शर्मा,आननद राम निषाद,जोधन राम निषाद,विजय कुमार तिवारी हरदी, प्रेम लाल नेताम टेंगनांबासा,राहुल चौहान पिपराही,घनश्याम साहू,हुमनसिंग पटेल हरीश साहू,किरण टंडन,दिशांक चंद्राकर ने सभी नाव प्रवेशी कार्यकर्ताओ का स्वगत करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित किया।।।

guruglobal

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *