राजनीति विशेषज्ञ गोल्डन कुमार की रिपोर्ट:-साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव छत्तीसगढ़ की खबरें आ रही है, कांग्रेस पार्टी टिकट वितरण में कोई जल्दबाजी नहीं करने वाली, मीडिया में खबरें आ रही है कि कांग्रेस 40 सीटों पर नए उम्मीदवार उतारने जा रही है, लेकिन यह संख्या 45 भी हो सकती है, कांग्रेस पार्टी ने 2018 में चुनाव हो हारे हुए प्रत्याशियों को टिकट नहीं देगी यह फार्मूला तय कर चुकी है, यानी जो हर हर हुए दावेदार थे ऑटोमेटिक विधानसभा की चुनावी रेस से बाहर हो गए हैं, जो 2018 के कांग्रेस के लहर में सीट नहीं निकाल पाए उसकी पार्टी टिकट देने की मूड में बिल्कुल नहीं है, एवं जिन विधायकों का टिकट कटेगा उनको आयोग एवं लोकसभा में पार्टी भेज सकती है उनको पार्टी में अलग-अलग क्षेत्र में जगह देकर के एडजस्ट किया जाएगा, एवं प्रमुख अन्य जो दावेदार हैं जिनकी क्षेत्र में समर्थक हैं जिनका नाम उछल रहा है और मुख्य पैनल में उनका नाम नहीं है, उनको आने वाला समय में जिला पंचायत एवं महत्वपूर्ण पदों पर देकर के पहले कांग्रेस पार्टी उनको संतुष्ट करने का काम करेगी एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता है के सामने बगावत न कर सके उनके लिए, पार्टी मान मनौव्वल पहले का कार्य करेगी,,, क्योंकि कांग्रेस पार्टी 75 पर का स्लोगन लेकर चल रही है मतलब पूरी तरीका से टेबल मंथन कर रही है एक-एक चीजों को ध्यान में रखकर कम कर रही है टिकट वितरण में कोई जल्दबाजी से पार्टी को नुकसान भी हो सकती है, एक-एक उम्मीदवार का पूरा बायोडाटा एवं संपूर्ण जानकारी एवं संबंधित उम्मीदवार के पक्ष में लोगों का एवं कार्यकर्ताओं का कितना समर्थन मिल सकता है यह सब देखकर के जिताऊ उम्मीदवार को ही पार्टी टिकट देगी, एवं कांग्रेस पार्टी उदयपुर सिविल एवं राष्ट्रीय अधिवेशन छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुए सारे नियम को छत्तीसगढ़ में लागू करेगी एवं लगभग 20 सीटों पर महिलाओं को उतारने की बात चल रही है,, एवं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी का दौरा है उसके बाद ही कांग्रेस की पहली लिस्ट आ सकती है,
उम्मीदों का किरण जाग गया,,, उठो लाला अब आंखें खोलो,, सवेरा हो गया,,, बहुत दिन के बाद पोला त्यौहार किसानों का लिए बारिश हो गया,, जय महादेव,, छत्तीसगढ़ के किसानों को मजदूरों को,, श्री गुरु ग्लोबल न्यूज़ संपादक गोल्डन कुमार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं,,