*हरीश साहू ने किया बुलडोजर से घर रौंदने की मांग* राजिम विधानसभा के युवा नेता जनता कांग्रेस (जे) लोकसभा अध्यक्ष इंजी एवं अधिवक्ता हरीश साहू ने मंदिरहसौद में हुए हिरदय विदारक घटना को अनजाम देने वाले मुख्य आरोपी भाजपा नेता के पुत्र तथा दस भाजपा युवा कार्यकर्ता के घरों को जल्द बुलडोजर से रौंदते हुए फांसी देने की मांग छत्तीसगढ़ के गूंगी सरकार के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी से किया।और इस घटने को भजपा के संस्कारो,व्यवहारो की परछाईं की एक झलक बताते हुये घटित घटना का साहू जी ने घोर निंदा किया,कहा कि छत्तीसगढ़ जैसे शान्ति खुशहाल राज्यो में इतनी दर्दनाक शर्मसार कृत्य जहाँ दो सगी बहनों का दस लोगो ने सामुहिक दुष्कृत्य घटना को अंजाम शराब के नशे में दिया,जिसका मुख्य कारण शराब को बताया और छत्तीसगढ़ सरकार के संरक्षण से गांव गांव में अवैध बिक्री को प्रोत्साहन देने वाली सरकार को ही मुख्य गुनाहगार दोषारोपण कर दिया , युवा नेता साहू जी ने कहा गुनाहगारो को कड़ी सजा देने हेतु पीड़ित परिजनों का सत्त रूढ़ सरकार अब तक विश्वास हासिल करने में नाकाम निक्कमी साबित हुई,वही मुख्य विपक्ष निक्कमी लचर भाजपा पार्टी भी इस बेहद शर्मनाक घटना पर अब तक विरोध हेतु कुछ प्रदर्शन या विरोध दर्ज कराने मेंअसफल रही, छत्तीसगढ़ की भाजपा पार्टी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पार्टी के कुछ बड़े नेता इस घटना को दबाने की मंशा रखे हुए है,क्यो की गुनहगार के मुख्य आरोपी ही भाजपा नेता का बेटा है साथ ही सभी दस आरोपी भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता है, इससे साफ तौर पर देखा जा सकता है कि चुनाव को सर्वोपरि रखते हुए दोनों नेशनल पार्टी कांग्रेस और भाजपा छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता के अश्मिता विश्वास, जिस्मो को खुले आम नोचने का काम कर रही और गुंडागर्दी,अवैध रेत करोबार,भरस्टाचार को बढ़ावा दे रही छत्तीसगढ़ में “जंगल राज” सिद्द होने की बात कहते हुए युवा नेता इंजी. एवं अधिवक्ता हरीश साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ के एक मात्र क्षेत्रीय पार्टी जनता कांग्रेस जे के नेता ने दोनों नेशनल पार्टी को छत्तीसगढ़ से भगाने की अपील करते हुए पीड़ित परिवार से साथ हर मदद के लिए पूरे जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) पूरे परिवार के साथ खड़े होने हर कदम साथ देने की बात करते हुए, दोषियों के घरों जल्द ही बुलडोजर से रौंदने फाँसी देने की मांग किया यदि जल्द ही दोषियो को कड़ी सजा नही मिलती तो छत्तीसगढ़ की जनता अंधी गूंगी सरकार को कभी माफ नही करेगी जिसका खमियाजा आने वाले विधानसभा चुनाव में जरूर भुगतना पड़ेगा।
हरीश साहू ने किया बुलडोजर से घर रौंदने की मांग!
