गुरु ग्लोबल न्यूज राजधानी रायपुर,:-खबरें राजिम विधानसभा से आ रही है,,, बीजेपी 2 महीने पहले राजिम विधानसभा से पिछड़ा वर्ग का कैंडिडेट देकर के कांग्रेस के सामने चुनौती दे दिया,, 99% कांग्रेस पार्टी को राजिम विधानसभा से ओबीसी कैंडिडेट उतरने पर मजबूर कर रही है,, जो कि राजिम विधानसभा सामान्य सीट है,,, अब तक राजिम विधानसभा से शुक्ला परिवार के अलावा किसी अन्य को कई वर्षों से किसी अन्य को कांग्रेस पार्टी यहां से टिकट नहीं दिया गया,,, आज से बहुत साल पहले कांग्रेस पार्टी ने यहां जीवनलाल साहू को उम्मीदवार बनाई थी और उनको सफलता भी मिला और इतिहास में उनका नाम विधानसभा सदस्य के रूप में है,,,, कांग्रेस पार्टी ने अधिक टिकट दावेदारों को संतुष्ट करने के लिए औपचारिकता के तौर पर के ब्लॉक अध्यक्ष के पास दावेदारों की सूची मंगाई थी,, पार्टी जो सत्ता में रहती है कौन क्षेत्र में काम कर रहा है विधानसभा दावेदार के रूप में तैयारी पहले से कर रहा है,या कर रही है,और कौन दावेदार है, टिकट वितरण से पहले पार्टी यही देखती हैं, एजेंसीयों एवं गोपनीय सर्वे के माध्यम से खुद सर्वे रिपोर्ट देख करके टिकट की फैसला करती है,,, पार्टी वैसे कैंडिडेट को टिकट प्राथमिकता दे रही है जो पहले चुनाव लड़ने का अनुभव हो अनुभव के साथ-साथ जीत की सफलता मिला हो,,, दूसरा समीकरण यह है बीजेपी यहां से पिछड़ा वर्ग का कैंडिडेट दिया है तो पिछड़ा वर्ग महिला कैंडिडेट जीते हुए प्रत्याशी बेहतर समीकरण हो सकता है और ऐसे को पार्टी अपना कैंडिडेट बिल्कुल बना सकती है,!

- श्रीमती लक्ष्मी अरुण साहू कांग्रेस पार्टी के लिए 40 सालों से कर्तव्य निष्ठा से काम कर रही है,
- जीते हुए हैं, चुनाव लगातार काम कर चुकी हैं चुनाव लड़ने का अनुभव है सीनियर है,,
- पिछड़ा वर्ग समाज से आती है महिला है समाज के साथ-साथ जनता के बीच लोकप्रिय है ,।
- साफ सुथरी छवि,,,, काबिलियत में सर्वश्रेष्ठ है ,।
- जिला पंचायत सदस्य के साथ-साथ प्रदेश स्तर पर बड़े पद पर कम कर चुकी है संगठन के बीच काम कर चुकी है राजनीतिक अनुभव बहुत पुराना है ,!
- तैयारी चुनाव की तैयारी कई सालों से कर रही है सेवा का मौका का बस इंतजार कर रही है, उनको पार्टी पर भरोसा और उम्मीद है!