शासकीय प्राथमिक शाला ओनवा में नवपदस्थ प्रधान पाठक श्री खूबचंद सिन्हा सर का स्वागत सम्मान राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा कदम का पौधा एवं श्रीफल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया सिन्हा सर जी द्वारा कहा गया की बच्चो को हर शनिवार को सुबह स्कूल में योग कराया जाय उनकी स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान दिया जाए व स्कूल प्रांगण के औषधि युक्त फलदार छाया दार पौधो का रोपण किया जाए जिससे बच्चो को भविष्य में लाभ मिल सके सिन्हा सर जी का विचार बहुत बढ़िया था उनकी सोच व आशीर्वाद से बच्चो का सर्वांगीण विकास हो सके और निरंतर ही अपने लक्ष्य पर आगे बड़ते रहे इस कार्यक्रम में ग्राम के प्रमुख जन,राधे लाल पटेल,सरपंच प्रतिनिधि पहाड़ सिंग ध्रुव,धनेंद्र दीवान,भुनेश्वर ध्रुव,रमेश ठाकुर, युवराज दीवान,माखन ध्रुव, टकेश ठाकुर,व स्कूल स्टाफ से श्री सालिक राम साहू,ईश्वरी ध्रुव, जागेश्वरी देवांगन,व राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष पुनितराम ठाकुर,सचिव खेमराज ध्रुव,कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश पटेल, पोखन लाल ठाकुर,उमाशंकर यादव,राकेश वर्मा आदि लोग उपस्थित थे।स्वागत के पश्चात कदम के पौधा को सिन्हा सर के कर कमलो द्वारा स्कूल प्रांगण में रोपण किया गया l