राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे संगठन। पठान फिल्म का बहुत विरोध किये था। कई न्यूज़ चैनल वाले यही मानते हैं, विरोध करने की वजह से ही इस फिल्म सुपर हिट हो गई। दुनिया में कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और बॉलीवुड के लिए अच्छे दिन के शुरुआत हो गया। कई फिल्म अभिनेत्री फिल्म कलाकार ने इस फिल्म को सहराना किया है। बीजेपी के कई नेता इसका विरोध कर रहे थे ताकि देश के हिंदू वोट और मुस्लिम वोट में देश को पूरा बांटा जा सके। लेकिन इसलिए हार गए। क्योंकि उससे पहले कई फिल्में खासतौर पर अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया का गाना हरे रामा हरे रामा। उसमें भी भगवा कलर को गलत अंदाज में दिखाया गया था पर उस समय r.s.s. से जुड़े हुए संगठन ने एवं बीजेपी ने भी उस समय विरोध नहीं किया था। एवं भगवा से जुड़ी हुई कई फोटो और वीडियो आने लगे। जिसमें शांति की जीत हुई ना भय और आतंक की देश संविधान से चलेगा ना किसी दल के राजनीतिक एवं संगठन के एजेंडे से, संविधान की जीत हुई।
सोशल मीडिया फेसबुक में ट्रेड करा देने से वह बात सच्ची नहीं हो सकती। सनातन संगठन से जुड़े हुए लोग कभी अश्लीलता का विरोध नहीं करते जबकि मोबाइल सोशल मीडिया इंटरनेट में कई पोर्न वेबसाइट चल रहे हैं उसका आज तक विरोध नहीं किए। अगर देश में सनातन है तो यह चीजें वेबसाइट बंद होने चाहिए लेकिन बीजेपी वर्तमान में केंद्र में सरकार है सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय उनके पास है वह चाहते है तो कर सकते हैं।देश में बड़े-बड़े संवेदनशील क्राइम, उत्तेजना पैदा करने वाले पोर्न वेबसाइट एवं वीडियो है जिसमें देश में बैन नहीं है। वहां तक छोड़िये फेसबुक, बिना परमिशन के अश्लील वीडियो के विज्ञापन आ जाते हैं। पोर्टल न्यूज़ के वेबसाइट में बिना परमिशन के चिपका दिया जाता है। अगर हिंदू राष्ट्र है तो सनातन धर्म को पोर्न वेबसाइट इसका विरोध करना चाहिए जो आज तक नहीं किए हैं। यह चीज देश में हो सकता था। देश में दुष्कर्म के मामले में माननीय न्यायालय ने भी टिप्पणी कर चुका है यह पोर्न वेबसाइट से अधिक मामले आ रहे हैं।देश में शांति व्यवस्था जरूरी है सभी धर्मों को बराबर का संविधान में अधिकार है।