राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे संगठन। पठान फिल्म का बहुत विरोध किये था। कई न्यूज़ चैनल वाले यही मानते हैं, विरोध करने की वजह से ही इस फिल्म सुपर हिट हो गई। दुनिया में कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और बॉलीवुड के लिए अच्छे दिन के शुरुआत हो गया। कई फिल्म अभिनेत्री फिल्म कलाकार ने इस फिल्म को सहराना किया है। बीजेपी के कई नेता इसका विरोध कर रहे थे ताकि देश के हिंदू वोट और मुस्लिम वोट में देश को पूरा बांटा जा सके। लेकिन इसलिए हार गए। क्योंकि उससे पहले कई फिल्में खासतौर पर अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया का गाना हरे रामा हरे रामा। उसमें भी भगवा कलर को गलत अंदाज में दिखाया गया था पर उस समय r.s.s. से जुड़े हुए संगठन ने एवं बीजेपी ने भी उस समय विरोध नहीं किया था। एवं भगवा से जुड़ी हुई कई फोटो और वीडियो आने लगे। जिसमें शांति की जीत हुई ना भय और आतंक की देश संविधान से चलेगा ना किसी दल के राजनीतिक एवं संगठन के एजेंडे से, संविधान की जीत हुई।