वृंदानावागढ़ विधानसभा में किसका नाम जनक ध्रुव या संजय नेताम?

छत्तीसगढ़ विधानसभा के आने वाला 2023 में एक वृंदा नवागढ़ सीट दिलचस्प है। अनुसूचित जनजाति आरक्षित सीट, यहां से केवल आदिवासी उम्मीदवार ही नॉमिनेशन कर सकते हैं। 2018 विधानसभा को देखें जहां से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे संजय नेताम को,प्रतिद्वंदी, प्रत्याशी डमरुधर पुजारी के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा। मतलब वहां, वर्तमान विधायक डमरुधर पुजारी का वहां डमरु बज गया। कांग्रेस की कर्ज माफी और लहर के बावजूद भी संजय नेताम चुनाव में हार मिली। उसका एक कारण है कांग्रेस का वोट, वहां से पूर्व विधायक रहे ओंकारशाह के चुनाव में खड़े हो जाने से बट गया। वृंदा नवागढ़ विधानसभा में विश्लेषण करें तो, वहां तीसरा शक्ति भी है जो कांग्रेस और बीजेपी के अलावा अन्य में वोट करती है। आदिवासी बहुल क्षेत्र है आदिवासी बहुल क्षेत्र आदिवासी समाज का वोट दोनों पार्टियां में बट जाती है। जनक ध्रुव वर्तमान में आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष है। समाज के नेता है। आने वाला समय में देखने योग्य होगा उनको समाज से कितना समर्थन मिलता है। वर्तमान में आदिवासी आरक्षण का मुद्दा राज्यपाल के सिग्नेचर से अभी अटका हुआ। जब तक आरक्षण का फैसला नहीं आ जाता तब तक राज्य सरकार के कई भर्तियां रुकी रहेंगी।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आदिवासी समाज के कार्यक्रम में बोर्राबांधा) विकासखंड छुरा आए थे समाज ने उनसे यह मांग रखी थी पर स्वीकृति हुआ है या नहीं इसके बारे में अभी तक जानकारी नहीं आया है।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वृंदा नवागढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे संजय नेताम की तस्वीर है। वर्तमान में जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष हैं। क्षेत्र में युवाओं में इनकी अच्छी पकड़ है। उस क्षेत्र के लोकप्रिय युवा नेता है। क्या अब आने वाला विधानसभा में पार्टी इनको फिर प्रत्याशी बनाती है या नहीं बनाती है यह संगठन एवं वहां के क्षेत्रीय नेताओं के ऊपर है। पार्टी एवं संगठन तय करेंगे। जितना घना वृंदा नवागढ़ विधानसभा के वन क्षेत्र है। उतना ही घना संजय नेताम का दाढ़ी है। और उतना ही उस क्षेत्र में जटिल समस्याएं हैं जो वहां की जनता को तय करना है कौन उसे दूर कर सकता है। सोशल मीडिया एवं प्रिंट मीडिया डिजिटल मीडिया के माध्यम से वहां की समस्या है आए दिन खबरें आती रहती है।
यह वृंदा नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र की, महिला लीडर,है, वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत गरियाबंद के सभापति। उनका उस क्षेत्र में आदिवासी समाज के साथ-साथ सर्व समाज में भी लोकप्रियता है। उनका एक स्लोगन है एक तीर एक कमान सारे आदिवासी एक समान। उस क्षेत्र के समाज की समस्या जनता की समस्या को हमेशा आवाज उठाते रहती हैं। उनका लोकप्रियता वृंदा नवागढ़ विधानसभा में तीसरा शक्ति के रूप में एक है।
श्रीमती लोकेश्वरी नेताम के हाथों की चूड़ी गोल,,,

श्रीमान जनक ध्रुव के माथा गोल,,,,

संजय नेताम भैया के दाढ़ी मेंछा गोल,,,,

बाबा भूतेश्वर नाथ के सब चक्कर लगाएंगे गोल,,,,

किनका राजयोग का कुंडली बनाना है,,,,

बाबा भूतेश्वर नाथ,,,, वृंदा नवागढ़ की जनता बोल बोल बोल,,,,

श्री गुरु ग्लोबल न्यूज़ के संपादक गोल्डन कुमार का भी चश्मा गोल,,,,,,।

हमारा लिखा होगा कविता अच्छा लगे तो जरूर इसको न्यूज़ को शेयर करें।।

निष्पक्ष मीडिया को समर्थन करें।।।

हमारे फोन,पे नंबर पर आर्थिक सहायता भी कर सकते हैं,,,₹1,बस,

@9399909284,

golden Kumar yadav,,

guruglobal

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *