राजिम विधानसभा में अब तक कोई महिला विधायक नहीं बनी है।। राजनीतिक पार्टियां महिला कार्ड यहां से खेल सकती हैं।। भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर एवं सह प्रभारी नितिन नवीन 2018 की हार की सब़क लेते हुए 40% टिकट कटौती का फैसला किया है जो नए उम्मीदवार को देंगे एवं यह संख्या बढ़ सकती है।