राजिम विधानसभा से बीजेपी उतार सकती है महिला कैंडिडेट।

राजिम विधानसभा में अब तक कोई महिला विधायक नहीं बनी है।। राजनीतिक पार्टियां महिला कार्ड यहां से खेल सकती हैं।। भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर एवं सह प्रभारी नितिन नवीन 2018 की हार की सब़क लेते हुए 40% टिकट कटौती का फैसला किया है जो नए उम्मीदवार को देंगे एवं यह संख्या बढ़ सकती है।

सबसे ज्यादा प्रचार प्रसार डॉ श्वेता शर्मा का चल रहा है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी है। अंदर ही अंदर जनसंपर्क में लगी हुई है। ग्लोबल न्यूज के संपादक गोल्डन कुमार को लग रहा है और महसूस हो रहा है। बीजेपी के जितने भी दावेदार रहेंगे। नॉमिनेशन के अंतिम 2 दिनों में उम्मीदवार पार्टी से तय होंगे। जितने भी उम्मीदवार रहेंगे कैंडिडेट पार्टी में अपना दावा पेश करेंगे सब को एक जगह रखकर। जो उम्मीदवार तय होंगे उसका नॉमिनेशन कराएगी। जो दावेदार रहेंगे उसको कमरे में बंद कर दिया जाएगा ताकि नॉमिनेशन का तारीख खत्म हो जाए, पार्टी से बगावत करके नॉमिनेशन ना करें।
ग्लोबल न्यूज़ के जो संपादक हैं गोल्डन कुमार सोशल मीडिया में एक्टिव रहते हैं उनका जो भी कंटेंट है वॉइस टाइपिंग से होता है क्योंकि इतना इतना लिखने का टाइपिंग करने का समय नहीं है। गूगल भी वॉइस टाइपिंग में कोई मिस्टेक नहीं करता गूगल भी गोल्डन कुमार के कंटेंट को पहचानता है जानता है क्योंकि एक ही राशि के हैं। अब उनका किया हुआ भविष्यवाणी क्या होता है वह देखने लायक होगी। डॉक्टर श्वेता शर्मा के कैंडिडेट तय होने में मात्र एक ही रुकावट है वह ब्राह्मण समाज से आती हैं और यहां पिछड़ा वर्ग की संख्या आदिवासी की संख्या अधिक है। बीजेपी में पिछड़ा वर्ग से कोई महिला कैंडिडेट दिखाई नहीं दे रहा है।
ऐसा लग रहा है वर्तमान में छत्तीसगढ़ में शासन कर रही कांग्रेस पार्टी जो विधायक हैं उनका जनता के बीच छवि खराब है उनका टिकट नहीं काटने वाली। अब उदयपुर में चिंतन शिविर में क्या हुआ था अभी रायपुर में महा अधिवेशन में है क्या फैसला हुआ वह तो पता नहीं। पर इतना पता है कांग्रेस पार्टी जब चुनाव में नाक कटती है तब आत्ममंथन करती है। बंगाल विधानसभा चुनाव के परिणाम आते ही शकुंतला साहू का यह मैसेज आया था और उन्होंने विवाद में आता देखकर अपना कंटेंट को डिलीट कर दिया। किसी को अंग्रेजी में पीएचडी है तो हमको स्क्रीनशॉट में पीएचडी है। और इसका हमको कोई घमंड नहीं है।
श्री गुरु ग्लोबल न्यूज़ श्रीमती लक्ष्मी अरुण साहू के ऊपर आभारी रहेगा जिसने हमको मीडिया में ज्वाइन करने के लिए आर्थिक सहायता दिए। अगर वह आर्थिक सहायता नहीं करती तो हम इतना पैसा नहीं जुटा पाते। लोकतंत्र के लिए इसलिए हम निष्पक्ष मीडिया में रहते हैं। उनका उधार हम चुका नहीं सकते।

guruglobal

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *