जिला गरियाबंद के छुरा विकासखंड लगभग 8 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम जरगांव के घुनघुटी नाला 391लाख लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत हुआ है। आस-पास के गांव छुरा से पांडुका एवं धमतरी जाने का सरल सीधा रास्ता है बस रुकावट फिलहाल पुल का अधूरा कार्य है। एवं आसपास गांव मड़ेली खड़मा पिपरछेड़ी गायडबरी तालेसर एवं प्रसिद्ध पर्यटक स्थल जतमई से छुरा के लिए बिल्कुल शॉर्टकट रास्ता जरगांव पुल से ही जाएगी। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद यह पुल का क्षेत्र के लोगों का निर्माण के लिए मांग चलती रही थी वर्तमान कांग्रेस सरकार ने इसको स्वीकृति प्रदान किया है। क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू एवं क्षेत्र के स्थानीय विधायक अमितेश शुक्ल के प्रयास से यह स्वीकृति प्रदान हुआ। कोविड-19 के समय इस पुल को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से पुल का कार्य का प्रारंभ का शिलान्यास किये। श्री गुरु ग्लोबल न्यूज़ के माध्यम से स्थानीय प्रशासन से उम्मीद करते हैं जल्द से जल्द कार्य फिर से प्रारंभ हो दिवाली के बाद कार्य प्रारंभ हो जाना था पर अभी तक नहीं हुआ है। जुलाई-अगस्त बरसात के बाद से अभी तक काम रुका हुआ है। बरसात के दिनों में क्षेत्र के लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत होती है किसानों को एवं स्थानीय नागरिकों को स्कूल एवं आवागमन के लिए घूम कर छुरा तरफ से आना पड़ता है। बरसात के दिनों में पार करने पर कई बार फोर व्हीलर गाड़ी फंस जाती है उसको स्थानीय गांव के नागरिकों के द्वारा ट्रैक्टर से निकाला जाता है। बाढ़ के दिनों में स्थानीय नागरिक यहां से गुजरने वाले यात्रियों को नदिया पार कराने में सहायता करते हैं।
जरगांव पुल का निर्माण कार्य चल रहा है कछुआ गति से।
