बीजेपी का महतारी हुक़ार रैली, पर कसा तंज, युवा कांग्रेस विधानसभा महासचिव गोल्डन कुमार।

आज तारीख 11 11 2022, बीजेपी के केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के नेतृत्व में महतारी हुंकार रैली का कार्यक्रम बिलासपुर में किया गया, इसमें बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल एवं भारतीय जनता पार्टी के अलग-अलग पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ सरकार के वादाखिलाफी पर रैली किए, इस पर सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यम से राजिम विधानसभा के महासचिव गोल्डन कुमार यादव के द्वारा तंज कसा गया। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया उत्तर प्रदेश में शराब ज्यादा बिकती है सबसे ज्यादा राजस्व वही मिलता है एवं महिलाओं संबंधी अपराध दुष्कर्म उत्तर प्रदेश से ज्यादा सामने आते हैं और वहां बीजेपी का सरकार है, यहां तक कि मध्यप्रदेश में भी महिलाओं से संबंधित मामले ज्यादा आते हैं और वहां भी बीजेपी का सरकार है, उन्होंने शराबबंदी पर जवाब देते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से बताया शराबबंदी सरकार की प्राथमिकता है 5 साल के अंतर्गत इसको कार्य करना है इस पर बीजेपी राजनीति कर रही है, उनके पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, महिलाएं घर की महिलाएं, रोजमर्रा के चीजों में ज्यादा केंद्र सरकार के खिलाफ खूंखार है भले ही बीजेपी या हुंकार भर रही है, महिलाओं के एलपीजी गैस के सिलेंडर के दाम पिछले यूपीए सरकार में ₹400 थे आज आज 1000 से अधिक दाम हो गया है, यहां तक के खाने पीने की चीजों में भी केंद्र सरकार ने जीएसटी लगा दिया है जैसे दूध दही आंटा घी मक्खन, सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने कहा बीजेपी को केंद्र सरकार के खिलाफ अब खूंखार रैली करना चाहिए। यह केवल छत्तीसगढ़ में राजनीति है, युवा कांग्रेस के सदस्यों द्वारा स्मृति ईरानी के एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही काला गुब्बारा विरोध करते हुए छोड़ा गया एवं नारा लगाया गया महंगाई की रानी स्मृति ईरानी। इनके महंगाई से तो पूरे किसान पूरे कर्मचारी वर्ग मध्यमवर्ग सबको ही तरस्त है ऐसे केंद्र सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए जनता इनके लिए खूंखार रैली करेगी।

guruglobal

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *