सचिवों के हड़ताल से पंचायत का कार्य पूरा ठप!

श्री गुरु ग्लोबलन्यूज़:-पंचायत सचिव के हड़ताल से पुरे पंचायत का कार्य ठप है,,, छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ, उसी मुद्दे पर हड़ताल में,है, जो वर्तमान भाजपा सरकार में चुनाव से ठीक पहले मोदी की गारंटी में शासकीय कारण का वादा किया था,, जो सरकार की 1 साल से अधिक समय होने के बाद भी पूरा नहीं हुआ है, पंचायत के चुनाव के पश्चात सरपंच आदि का अभी शपथ ग्रहण नहीं हुआ है हड़ताल के कारण,,, पंचायती राज के सारे कार्य सचिव के माध्यम से होते हैं और वर्तमान सरकार सचिव संघ का शासकीय कारण का मांग एक सूत्रीय, मांग को लेकर के हड़ताल में है,,,, पिछले कांग्रेस सरकार ने भी पंचायत सचिव हड़ताल में थे लेकिन उनका भी मांग पूरा नहीं हुआ फिर हड़ताल,में है,। सरकार अपनी वित्तीय व्यवस्था को देखते हुए पूरा होने का उम्मीद इस बार सचिव संघ को है इसलिए हड़ताल,में है, क्योंकि मोदी की गारंटी में वादा किया गया था और केंद्र में भी भाजपा की सरकार है और राज्य में भी भाजपा की सरकार है ऐसे में सचिव संघ को ज्यादा उम्मीद,है। और राज्य में पंचायत चुनाव में ट्रिपल इंजन भी कह सकते हैं जैसे राज्य सरकार केंद्र सरकार के साथ-साथ पंचायती राज व्यवस्था में भी भाजपा के अधिक सरपंच जनपद और जिला पंचायत सदस्य चुनकर आए हैं नगर पंचायत में भी भाजपा का दबदबा रहा है,।

guruglobal

Learn More →