श्री गुरु ग्लोबलन्यूज़ :-त्रिस्तरी पंचायत चुनाव में, फिंगेश्वर विकासखंड जिला गरियाबंद अंतर्गत ग्राम पंचायत लोहरसी चुनाव का प्रचार बहुत तेजी से हो गया,है,, जो उम्मीदवार है मतदाता सूची को देख करके,,, अपने समर्थन के एक-एक वोंट को तलाशने के लिए लग गए हैं,,, क्योंकि चुनाव में एक वोट से हार जीत सुनिश्चित हो जाती है,। ऐसे अपने और एक-एक वोंट तलाश में ग्राम पंचायत लोहरसी फिंगेश्वर विकासखंड के दीपक कुमार साहू लगे हुए हैं। जो पूर्व में जनपद सदस्य रह चुके हैं और वर्तमान में सरपंच पद के प्रत्याशी,हैं,, जो भाजपा के युवा मोर्चा के जिला महामंत्री जिला गरियाबंद के युवा अध्यक्ष हैं,,। और फिलहाल राज्य और केंद्र में भाजपा की सत्ता है तो उनको अधिक समर्थन मिलने का उम्मीद है, गांव के हिसाब से दीपक कुमार साहू जनपद सदस्य रह चुके हैं ग्रामीण क्षेत्र में उनका पलड़ा सबसे ज्यादा भारी दिखाई दे रहा है। ग्राम पंचायत लोहारसी में कुल सात उम्मीदवार हैं,, प्रत्याशियों की संख्या अधिक होने से वोट बराबर बराबर भागों में बट जाता है और जो प्रत्याशी अपने और अधिक बहुमत अपने और ला लेता है वह चुनाव जीत में आसानी होती है,, और इसी चीज को ध्यान में रखते हुए दीपक कुमार साहू अपने ओर एक-एक वोट अपने और आकर्षित करने में प्रयास कर रहे हैं। क्योंकि वह पूर्व में जनपद सदस्य रह चुके हैं चुनाव राजनीति का अनुभव है। साथ ही भाजपा के जुड़े हुए लीडरशिप हैं तो उन्हें लाभ मिलने का सबसे अधिक उम्मीद है। ग्राम पंचायत लोहारसी से अन्य कई उम्मीदवार हैं, जिनका नाम,, अन्य उम्मीदवार लोमस राम साहू प्रेमीन पटेल श्याम कार्तिक,, नंदकुमार यादव,, एवं अन्य उम्मीदवार और है,, सभी उम्मीदवार अपने प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं एक-एक वोट अपने और आकर्षित करने में लगे हुए हैं,। चुनावी गुणा गणित अल्फा बीटा के हिसाब से दीपक कुमार साहू को चुनाव चिन्ह चश्मा छाप मिला है। जो पहले नंबर पर है मतदाता को दीपक को नाम खोजने में दिक्कत नहीं होगी उनका अल्फा बीटा के नाम के हिसाब से उनको और फायदा मिलने का उम्मीद है।
अपने लिए एक-एक वोट के लिए परिश्रम कर रहे,दीपक कुमार साहू।
