श्री गुरु ग्लोबल न्यूज़:-पुराने विद्वान ने यही कहा है मजदूरों को मजदूरी उसके पसीना सूखने के पहले मिल जाना चाहिए,, पर ऐसा भाजपा शासन में बिल्कुल दिखाई नहीं दे रहा,है, 15 जून के बाद मनरेगा योजना बंद हो जाता है लेकिन अभी तक उसे समय का काम किए हुए मजदूरों का भुगतान अभी तक नहीं आया है, क्या केंद्र सरकार पैसा नहीं भेजी है या भेज चुकी है तो राज्य सरकार क्यों नहीं दे रही है पैसा कहां से रुका हुआ है, पैसा स्वीकृति होता है तभी मनरेगा का काम चलता है, अगर पैसा ही नहीं था तो काम क्यों हुआ,?, आखिर कहां गया मजदूरों का पैसा,?, पहले ही भाजपा के ऊपर किसान और मजदूर विरोधी विपक्ष के नेता आरोप लगाते हैं भाजपा पार्टी,पर,, पर छत्तीसगढ़ में भाजपा का सरकार है और दिल्ली में भी भाजपा का सरकार है,, मनरेगा मजदूरों का कई महीनो से भुगतान नहीं हुआ है, जिसकी शिकायत समाज सेवी पुनीत राम ठाकुर ने जिला प्रशासन छत्तीसगढ़ जिला गरियाबंद,के पास कई महीने से कर चुके हैं परंतु अभी तक भुगतान का किसी भी प्रकार का जानकारी और अभी तक भुगतान नहीं हुआ,है,। इसका भुगतान कब तक आ जाएगा? इसका अभी तक जानकारी नहीं मिल रहा है। किसान और मजदूरों का फिलहाल पैसों की तंगी चल रही है,। और मजदूरों का भुगतान रुका हुआ है। किसान और मजदूरों के पास पैसा आता है तो बाजार में रौनक आती है और आने वाला समय त्यौहार का समय है खर्च का समय है और ऐसे समय में मनरेगा मजदूरों का पैसा आ जाएगा तो उनके कुछ राहत मिलेगी पर भाजपा सरकार में मजदूरों,, उन पर किसी भी प्रकार का,, उनके कानों में, मजदूरों की आवाज बिल्कुल सुनाई नहीं दे रही,है।
छत्तीसगढ़ सरकार नहीं कर पा रही है मनरेगा मजदूरों का भुगतान!
