खेत खाए गधा__मार खाए जुलहा!!

श्री गुरु ग्लोबल न्यूज:- खेत खाए गधा और मार खाए जुलाहा,, यह छत्तीसगढ़ के सरकार ने जिस प्रकार कवर्धा कांड पर एडिशनल एसपी पर कार्यवाही हुआ है वह ठीक साबित हो रहा है यह कहावत, जिसका कुछ वीडियो नहीं आया जिसका जिम्मेदारी ही नहीं है उसको निलंबित कर दिए, लेकिन वहां के एसपी है , डॉक्टर,अभिषेक पल्लव, जो छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एसपी रह चुके हैं और रिल बनाने में मास्टर की डिग्री है, सोशल मीडिया के देश के सुपरस्टार है, जो दुर्ग में पुलिस अधीक्षक,रहकर कई आरोपियों और अपराधियों का वीडियो बनाकर के पूरे दुनिया में मसहूर हो चुके हैं,।पुलिस कप्तान, उन पर कुछ कार्रवाई नहीं हुआ है मतलब छत्तीसगढ़ सरकार को उनको आने वाला 26 जनवरी को इनाम देने वाला घोषणा अभी से कर देना चाहिए।छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के,, लोहारडीही,, गांव में,, पहले एक व्यक्ति का फांसी से लटका हुआ लाश मध्य प्रदेश बॉर्डर में मिलता है,, फिर उसके बाद दो गुटों में झड़प होती है,, एक परिवार को उसके,घर सहित एक व्यक्ति,जला देने की घटना सामने आती है,। पुलिस पूरे गांव के 70 से 80 लोगों को ऊपर मामला दर्ज करती है, फिर पुलिस,कस्टडी में,, एक व्यक्ति प्रशांत साहू की मौत हो जाती है, जिसका वीडियो छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शेयर किया है वीडियो में उसके ऊपर चोट के निशान पुलिस की बर्बरता दिखाई दे रही है। फिर छत्तीसगढ़ की सरकार निंद से,जागने,के बाद,, सहायता राशि की बात होती है,। फिर एसपी अभिषेक पल्लव का वीडियो सामने आता है जो रिल बनाते हुए वीडियो बनाते हुए स्थानीय युक्ती की बर्बरता से पिटाई वीडियो आता है। यह घटना पूरे छत्तीसगढ़ में और पूरे देश भर में सोशल मीडिया में वायरल चल रहा है और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज एवं कांग्रेस पार्टी की ओर से 21 सितंबर दिन शनिवार को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया गया है। लेकिन राजनीति के यह बात है कि कांग्रेस भी बीजेपी के पीच में खेल रही है,, बेमेतरा घटना पर जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी जब विपक्ष में थी राजनीति किया उसी का नतीजा है ईश्वर साहू साहू राजनीति पर वहां के विधायक बन गए, कवर्धा गृह मंत्री, बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, का क्षेत्र है, और बीजेपी सरकार इस पर कौन सा ठोस कार्रवाई करती है यह देखने लायक होगा ?और कांग्रेस की छत्तीसगढ़ बंद कितना सफल होती है,, पर छत्तीसगढ़ सरकार एसपी के ऊपर कार्रवाई होना चाहिए था वह नहीं हुआ है उनके कानून व्यवस्था नहीं संभालने पर और पुलिस प्रशासन समय पर सही काम नहीं करने पर आखिर दोषी कौन है ?छत्तीसगढ़ कांग्रेस तो एस पी का बर्खास्त एवं गृह मंत्री का इस्तीफा की मांग कर रही है और हाई कोर्ट के जज एवं महिला आयोग से जांच करने की बात कह रही है। लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार ने एडिशनल एसपी को निलंबित कर दिया है,, निलंबित होने के बाद भी मामला शांत नहीं हो रहा है, पर छत्तीसगढ़ सरकार ने बीच बचाव में लीपा पोती करने के लिए एडिशनल एसपी का निलंबन की कारवाई किया गया है, बल्कि वहां के एसपी पर भी कार्रवाई भी हो सकती है ऐसा संभावना दिख रहा है क्योंकि, मामला बेहद गंभीर है और मुख्य विपक्ष पार्टी इस पर सवाल उठा रही है और इस पर बहुत बड़ी राजनीति हो रही है। और मृत व्यक्ति जिसकी पुलिस कस्टडी में मौत हुई है, वह साहू समाज से है और साहू समाज से राजनीति भाजपा भी ईश्वर साहू के रूप में जो विधायक बने हैं उसे पर किया किए हैं और राजनीति किए हैं वहीं कांग्रेस भी कर रही है क्योंकि राजनीति का खेल है, यह मामला आखिर कहां तक खत्म होता है यह द देखने लायक होगा। क्या छत्तीसगढ़ सरकार गृह मंत्री से इस्तीफा लेती है या एसपी का कार्रवाई करती है या फिर जो कानूनी प्रक्रिया है वह चलती रहेगी। आने वाला समय में देखने लायक होगा क्योंकि कांग्रेस इस पर राजनीति करना शुरू कर दिया है।

guruglobal

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *