मोदी की गारंटी, महिलाओं के खाते में पैसा की गारंटी साथ में,, मांग का सिंदूर उजाड़ने की फुल गारंटी!

श्री गुरु ग्लोबल न्यूज छत्तीसगढ़:-सड़क दुर्घटनाओं में भाजपा शासन के अंतर्गत सबसे बड़ा राज्य भारत का उत्तर प्रदेश के मामले ज्यादा सामने आते हैं,,, उसके बाद मध्य प्रदेश,, अब छत्तीसगढ़ में भी मामले आएंगे,,, क्योंकि शासन और प्रशासन के पास फिलहाल इसके लिए कोई बेहतर पॉलिसी नहीं है,, बेहतर पॉलिसी इसके लिए पिछली कांग्रेस सरकार ने तो बनाई थी नरवा ,गर्वा,घुरवा बाड़ी,,,, यह योजना पूरी तरीका से फलाफ हुई,,, इसमें भ्रष्टाचार का खुद विपक्ष में उस समय भाजपा थी आरोप लगाती थी ,,और आज खुद सत्ता में है,, कांग्रेस सरकार की उसे पॉलिसी में कमजोरी आई थी जब प्रत्येक पंचायत में आप नरवा घुरवा बाड़ी के लिए जमीन आवंटित किए थे पैसा आवंटित किए थे इसका लावारिस पशुओं का पंचायत स्तर में बेहतर पॉलिसी बिल्कुल नहीं बना था,, इस योजना में कमजोरी के कारण करप्शन के आरोप के कारण कांग्रेस को सत्ता हाथ से गंवाना पड़ा,!,, कांग्रेस सरकार चाहती तो इस योजना के अंतर्गत जो पशु बेवजह घूम रहे हैं उसे गौठान में रख सकते थे उसके लिए व्यवस्था चारा पानी का कर सकते थे पर उस योजना में ऐसा बिल्कुल नहीं था,, जमीन स्तर पर यह योजना नहीं दिखाई दिया यानी कांग्रेस सरकार में भी सड़क में पशु बैठे रहते थे और बीजेपी सरकार में भी बैठे हैं,, सड़क दुर्घटनाएं से कई प्रकार की क्षति होती है,, क्योंकि जानवर सिग्नल नहीं देखे और अपना साइड नहीं समझते वह अपने हिसाब से रहते हैं और अपने हिसाब से चलते हैं,, जानवर दाया बाया बिल्कुल नहीं जानते,,,, लेकिन शासन और प्रशासन के तो दया बाया सब मालूम होना चाहिए,, इसके लिए क्या कर सकते हैं इसका उपाय क्या है,, और इसका उपाय यही है पंचायत स्तर पर जहां गौठान बने हैं,, लावारिस पशुओं के लिए गोठान, में व्यवस्था हो सकता है,,, इसी प्रकार नगर पंचायत और नगर निगम में भी इसका व्यवस्था हो सकता है पर शासन को इसके लिए दूर दृष्टि चाहिए बेहतर पॉलिसी चाहिए फिलहाल कुछ दिखाई नहीं दे रहा है।।

लावारिस सांड से,,, पूरा देश का सिस्टम परेशान है सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है,, इधर किसान भी परेशान है,, और इसके लिए कल बेहतर पॉलिसी नहीं बनाया तो और दुर्घटनाएं होगी,, शासन जितना पैसा रोड टैक्स में कमाती है,,, लाइसेंस नहीं है हेलमेट नहीं है उससे वसूली करती है,,,, कई प्रकार के और सोर्स है शासन के पास पैसा जाता है लेकिन,, लावारिस पशुओं से जो सड़क दुर्घटनाएं हो रही है इस पर शासन का कोई ध्यान नहीं है केवल पब्लिक को जागरूक करने के लिए यह न्यूज़ बना रहे हैं ताकि सिस्टम को कुछ समझ में आए,,।।

guruglobal

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *