थाना छुरा के अब तक के स्टार नहीं,सुपरस्टार थाना इंचार्ज।

ऐसे तो कानून व्यवस्था में आम पब्लिक का भी सहयोग का बड़ा रोल रहता है, थाना के पूरे स्टाफ एवं सीनियर अधिकारी का भी रोल रहता है, जिस नए क्षेत्र में सर्विस करना है उस क्षेत्र का माहौल एवं स्थिति परिस्थिति भी अलग-अलग होती है, पुलिस अधिकारियों को सर्विस से पहले स्पेशल ट्रेनिंग से गुजरना होता है जिसमें, आम,पब्लिक से कैसे व्यवहार करना है और अपराधी एवं आरोपी से किस प्रकार से, करना है,। सभी चीजों का ट्रेनिंग इन को मिला रहता है, पुलिस अधिकारियों को सबसे बड़ा ड्यूटी इलेक्शन में आचार संहिता त्योहार के सीजन में, होली दीवाली जैसे आतिशबाजी वाले त्यौहार में ड्यूटी काफी टफ होती है, आम पब्लिक की सुरक्षा कानून व्यवस्था, की बड़ी जिम्मेदारी इनके कंधे पर होती है, सबसे पहले आचार संहिता में ड्यूटी किए थाना इंचार्ज कृष्ण कुमार वर्मा जिन्होंने 2018 के विधानसभा चुनाव, फिर नगर पंचायत एवं लोकसभा चुनाव की आचार संहिता में अपना ड्यूटी अच्छी तरीका से किए, एवं क्षेत्र में शराबबंदी के लिए पूरे महिला समूह को एक्टिव करने का काम किए, एवं गांव गांव में जाकर महिला कमांडो का गठन करने का योगदान थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा को जाता है, फिर देश में करोना,महामारी, वायरस, के समय उस समय की परिस्थिति काफी अलग थी, उस,समय पुलिस प्रशासन को ड्यूटी काफी टफ था, उस समय थाना छुरा में ड्यूटी में आए राजेश जगत जो उस परिस्थिति में स्वयं पेट्रोलिंग गाड़ी में ड्यूटी करते थे एवं सोशल डिस्टेंस एवं स्वास्थ्य विभाग एवं गवर्नमेंट के गाइडलाइन को पहले चरण करोना में पालन करवाने में कानून व्यवस्था, के साथ-साथ पब्लिक को किसी भी प्रकार का दिक्कत ना हो इसमें उन्होंने बड़ा योगदान दिए, विकट परिस्थिति में ड्यूटी करने के कारण थाना प्रभारी राजेश जगत पब्लिक के बीच काफी, कड़क छवि के रूप में बन गए थे, लॉकडाउन,का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ थाना प्रभारी राजेश जगत काफी कड़ा एक्शन लेते थे, उस समय जो भी पब्लिक को पुलिस के डंडे पड़े हैं पुलिस कर्मचारी का उस समय का कर्तव्य था उनके,पब्लिक के सुरक्षा का जिम्मेदारी था, उनके बाद स्थान पर थाना प्रभारी संतोष भूआर्य ने लॉक डाउन के दूसरे चरण में काम किए, उस समय त्यौहार नवरात्र एवं होली आदि समय ड्यूटी किए, सोशल डिस्टेंस में गवर्नमेंट के गाइडलाइन को पालन करवाने में,दूसरे चरण में काफी थाना छुरा में अपना अहम योगदान दिए, प्रभारी संतोष भू आर्य क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री में रोक लगाने में एवं अपने कार्य क्षेत्र में इनको अंकुश लगाने में बहुत कार्य किए और इनको बहुत सफलता उस समय मिला, अब इन थाना प्रभारियों का दूसरे जिले में सेवा करने के लिए चले गए हैं,, ऐसे तो अब तक के छुरा में जितने भी थाना प्रभारी आए सब ने अपना अपना योगदान दिए पर कुछ किसी का कार्यकाल काफी यादगार रहता है,! जो क्षेत्र के जनता को भूलने में थोड़ा और टाइम लगेगा!

guruglobal

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *