दिल्ली के मोदी सरकार द्वारा घर-घर शौचालय बनाने का योजना बनाया गया, अभी भी धरातल पर देखें तो योजना अधूरा है, इसमें भी पुरे देश,भ्रष्टाचार हुआ है! कई जगह फोटो खींचने के लिए शौचालय बनाया गया है क्योंकि डिजिटल इंडिया है, उपयोग करने लायक नहीं बनाया गया है,, शौचालय बनने के बाद पानी की अधिक आवश्यकता होती है फिर सरकार के पास नल जल घर घर नल पहुंचाने का योजना बनाया गया, अभी,यह पूरे देश में चल रहा है, इसके निर्माण के लिए कई जगह बना हुआ सीसी रोड तोड़ा जा रहा है, नाली निर्माण के लिए अवैध रूप से बने मकान, नाली बनाने के लिए तोड़ना पड़ेगा,फिर पानी के संबंधित कई विवादित मामले सामने आएंगे, नाली भी बनाना पड़ेगा, गंदगी से डेंगू मलेरिया मच्छर बैक्टीरिया वायरस बिल्कुल पैदा होंगे, बीमारी भी बढ़ेगी, जल स्तर नीचे जाएगा, बिजली की आवश्यकता पड़ेगी, सरकार को इस को देखते हुए जनता के लिए अब, मुफ्त में शौचालय नल जल घर घर नल जल, के बाद मुक्त में स्वास्थ्य लाभ योजना बनाना चाहिए, यह योजना केंद्रीय स्तर पर होना चाहिए ना कि राज्य स्तर पर, पार्लियामेंट में इन्हें पास करा कर मुक्त स्वास्थ्य अधिकार देना चाहिए एवं नल जल के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं रखना चाहिए, आने वाला समय में यही देखेंगे सरकार इसमें शुल्क वसूलते है या नहीं क्योंकि करोड़ों की लागत से यह पूरे देश में निर्माण कार्य चल रहा है,!