छत्तीसगढ़ के प्रयागराज से किसका राजयोग बनाना है वह हम तय करेंगे?#golden Kumar

धर्म की नगरी राजिम कुलेशवर महादेव की नगरी राजिम, यहां से विधायक बनकर अविभाजित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री तक बने हैं स्वर्गीय श्यामाचरण शुक्ल, श्यामाचरण शुक्ल क्षेत्र के किसानों के लिए बहुत अच्छे कार्य किए हैं कई डैम का निर्माण किए हैं उसमें से पीपरछड़ी डैम बस अभी अधूरा है, इसका कार्य प्रोग्रेस में है कुछ कार्य फॉरेस्ट विभाग के कारण रुका हुआ है, चुनावी मोड में छत्तीसगढ़ धीरे-धीरे आ रहा है अलग-अलग पार्टियों से दावेदार सामने आ रहे हैं मुख्य रूप से कांग्रेस और बीजेपी में टक्कर है अन्य पार्टी में कोई दावेदार फिलहाल नहीं दिखाई दे रहे हैं, गोल्डन कुमार ने बताया हम इसके लिए प्रत्येक क्षेत्र का राजनीति से जुड़े हुए आदमी एवं गैर राजनीति से जुड़े हुए आम जनता से किसको टिकट मिलेगा इसको डिजिटल तरीके से सर्वे करेंगे, इसके लिए एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से बेहतर ऐप तैयार करने के लिए आर्डर दिए हैं, उस सर्वे में संभावित अलग-अलग पार्टी के चेहरे का नाम रहेगा उसके हिसाब से वोटिंग कराएंगे, उस ऐप में लोकल सवाल भी, रहेंगें, चुनावी आचार संहिता लगते ही उसके आंकड़े केवल अलग-अलग पार्टी के टिकट तय करने वाले लोगों के पास ही केवल सार्वजनिक करेंगे,?? विधानसभा में फिलहाल दो विकासखंड फिंगेश्वर छुरा&पांडुका, दोनों विकासखंड में 10 _10 आदमी तय करके उन को रोजगार देने का भी काम करेंगे! अगर और नया विकासखंड बन जाता है तो इनकी संख्या बढ़ा देंगे!

guruglobal

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *