यह कहानी फिल्मी दुनिया से है रियल लाइफ रिल लाइफ में अंतर होता है,,, 1999 में बनी फिल्म शूल, इसमें,मनोज बाजपेई, पुलिस इंस्पेक्टर का रोल निभाए, समय लालू यादव का सरकार था, जंगल राज, आज भी बीजेपी वाले मुद्दा बनाते हैं, बिहार की राजनीति पर बॉलीवुड में कई फिल्में बनी काफी सुपरहिट भी हुई, जिसमें प्रकाश झा के डायरेक्टर में अजय देवगन के रोल में अपहरण गंगाजल, एवं गैंग ऑफ वासेपुर, जिसको लेकर लालू यादव आज भी बॉलीवुड को काफी दोस मढ़ते,है लालू को बदनाम करने के लिए यह फीलिंम बनाया जा रहा है बल्कि वास्तविकता है ऐसा नहीं है,, लालू यादव एवं राष्ट्रीय जनता दल के नेता कई बार बयान दे चुके हैं, लेकिन अब कयास लगाने जा रहे हैं मनोज बाजपेई राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होकर के बीजेपी के मनोज तिवारी निरहुआ रवि किशन को 2024 के पार्लियामेंट इलेक्शन में चुनौती दे सकते हैं, उन्हें लोकसभा या राज्यसभा में भेज करके पार्टी मजबूत कड़ी तय कर सकती है क्योंकि जनता फिल्मी दुनिया वालों को काफी पसंद करती है, मनोज बाजपेई बिहार के बेतिया जिले से आते हैं, बॉलीवुड में उनका काफी नाम है, लालू यादव से स्वास्थ्य हालचाल जानने खुद उनके अवास में पहुंचे,, मनोज बाजपेई लालू यादव के सामने काफी असहज दिखाई पड़े एवं नरमी से उनका प्रणाम किया, मनोज बाजपेई ब्राह्मण है और ब्राह्मणों का वोट परसेंट बढ़ाने के लिए rjd, राष्ट्रीय जनता दल उनका उपयोग राजनीति में करेगी,,? तेजस्वी यादव बहुत कम उम्र में राजनीति में लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है एवं पहले ही बयान दे चुके हैं अब आरजेडी ए टू जेड सभी जातियों की पार्टी है,, सभी का बराबर योगदान रहे!