गरियाबंद जिला के अंतर्गत छुरा विकासखंड के अंतर्गत आने वाला कनेसर जलासय, नहर गेट खोलने वाला फाटक का राड टूट गया था, इस वर्ष बारिश अच्छी हो रही थी तो किसान लोग भी पानी का जरूरत महसूस नहीं हो रहा था, पर अंतिम समय में किसानों को पानी क्या जरूरत के लिए स्थानीय जल संसाधन विभाग छुरा को कनेसर डेम,से पानी खोलने के लिए अधिकारी कर्मचारियों को दबाव बनाए थे,, लाभार्थी पत्तियां कनेसर एवं बम्हनी के किसान,खेत में पानी के लिए प्रभावित हो रहे थे, विद्युत यांत्रिकी विभाग संभाग गरियाबंद के इंजीनियर आशीष चंद्राकर, एवं छुरा जल संसाधन विभाग के कर्मचारी देव कुमार तिवारी, एवं गमेंश नेताम, एवं गोताखोर, देवकरण ध्रुव, गोल्डन कुमार, सभी के शुज _भुज एवं समझदारी से राड में नट बोल्ट फिट करके पुन: रिपेयरिंग करने का काम हुआ! क्षेत्र में काफी बारिश से,जलाशय में पानी टॉप लेवल पर फिलहाल 18 फीट में है, इसमें गोताखोर द्वारा लगभग जुगाड़ू बांस औजार के माध्यम से15 फीट में घुसकर जी आई तार के माध्यम से राड को ऊपर खींच कर, के टूटे हुए राड में नट बोल्ट से फिर से राड में कैलेंप कसने का काम हुआ! गेट काफी लोड था एक बार तार बांधने के बाद भी तार टूट गया,शाम 6बजे तक, फिर दूसरे दिन कैलैम डालने का काम हुआ,दुसरे दिन लगभग 2:00 बजे कार्य संपन्न हुआ, फिर गेट खुलने के बाद किसानों लोग काफी खुशी जाहिर किए एवं स्थानीय अधिकारी कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किए! शांति धैर्य रखने से, बड़ा बड़ा कार्य संपन्न हो सकता है बड़े उच्च अधिकारी से शिकायत नहीं करना चाहिए, स्थानीय कर्मचारियों को अपने कार्य पर बहुत दबाव रहता है, कोई भी काम जल्दबाजी से नहीं करना चाहिए, स्थानीय किसान कलेक्टर से शिकायत करने की बात सामने ला रहे थे, इस कार्य को जिसको अनुभव है वही कार्य कर सकते हैं! बड़े अधिकारी बस दिशानिर्देश ही कर सकते हैं!