प्रतिवर्ष मात्री नवमी के दिन होने वाली, कबड्डी प्रतियोगिता इस बार भी आयोजक समिति द्वारा रखा गया है, जिसमें प्रवेश शुल्क ₹301,है, खिलाड़ियों के लिए यहां भोजन की व्यवस्था आयोजक समिति के द्वारा रखा गया है, जिसमें प्रथम पुरस्कार ग्राम पंचायत मड़ेली के सरपंच लक्ष्मी गजेंद्र ठाकुर के 15,हजार एक रूपये,! एवं शील्ड,, दीतीय पुरस्कार, जनपद पंचायत छुराअध्यक्ष, तोकेश्वरी मांझी,10हजार,रुपयें,एवं शिल्ड, तृतीय पुरस्कार ₹7001, मोती साहु, मैनेजर, एवं इंजीनियर नीरज ठाकुर के द्वारा, चतुर्थ पुरस्कार आयोजक समिति ग्राम मड़ेली के, द्वारा,,, अध्यक्ष प्रीतम सिंह ध्रुव,, उपाध्यक्ष पितांबर ठाकुर,, कोषाध्यक्ष केशव ठाकुर,, सचिव तेजराम निर्मलकर,, जीवन टांडे,, विशेष सहयोग,, भंगी ठाकुर,, कामता प्रसाद साहू, मदन साहू, गुलशन मोगरे, जागेश्वर ध्रुव,, ईश्वर ठाकुर,, लाला राम यदू, गिरधारी सेन,भीखम ठाकुर गोवर्धन ठाकुर,एवं अन्य!