पंचायती राज में बेहतर कार्य करने वाले पंचायत के जनप्रतिनिधि को राज्य सरकार एवं राज्यपाल के द्वारा पुरस्कार प्रदान उनके उत्साह वर्धन बढ़ाने के लिए,, ऐसा ही, पंचायत के जनप्रतिनिधि बिल्कुल सम्मान के हक़दार हैं,, जिला गरियाबंद के छुरा विकासखंड अंतर्गत,, ग्राम पंचायत लोहझर, के सरपंच मंजू ध्रुव के द्वारा दिव्यांग को व्हीलचेयर प्रदान किया गया,, जिसमें रेड क्रॉस संरक्षक सदस्य समाजसेवी मनोज पटेल,, एवं क्षेत्र के ब्लॉक इंटक कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष पुनीत ठाकुर,, एवं क्षेत्र के युवा समाजसेवी,, रेखराम ध्रुव मौजूद रहे,,, इन समाज सेवको को द्वारा,, सरपंच को,, सम्मान के लिए पेन एवं डायरी देकर के उनका हौसला बढ़ाने का काम किए,, पंचायती राज में महिला एवं अच्छे जनप्रतिनिधि को शासन प्रशासन के द्वारा बिल्कुल सम्मान मिलना चाहिए!