क्षेत्र के युवा नेता,लोकप्रिय गोल्डन कुमार जी कहते है, हम अपने फिटनेस पर हमेशा ख्याल रखते हैं! और लोगों को रखना चाहिए! हम देख रहे हैं आजकल किडनी डैमेज का ज्यादा शिकायत मिल रहा है! का मुख्य कारण अधिक मसाले युक्त भोजन एवं शराब का सेवन है,दुध, शरीर के लिए रोग मुक्त करने का एक तरल पदार्थ है, अगर आपके पास उपलब्ध है तो कच्चा दूध अधिक फायदेमंद होता है जो गोल्डन कुमार बताते हैं हमेशा रोज पीते हैं क्योंकि उनके यहां पहले बहुत सारा भैंस था अब फिलहाल गाय हैं,, गोल्डन भैया बताते हैं हम बहुत कम बीमार पड़े हैं, करोना काल में तो हमको बुखार लगा ही नहीं उससे पहले कब?? बुखार आया था हमें याद नहीं, संत कुमार जी 2007 की घटना बताते हुए कहते हैं, शाम का वक्त था हम सायकल,से,दूध देने के लिए मार्केट छुरा,जा रहे थें, पुलिस वाले हमको झूला को देखते हुए दारू ले जाने का शक हुआ हम को रोके बोले क्या है झोला में,,???,, हमने पुलिस वाले से कहा दूध है इसलिए खुद प्यासे के पास ले जा रहे हैं अगर दारू होता तो हमको इधर-उधर जाना,नहीं पड़ता खुद हमारे पास,खरींदार,आ जाते ,, दूध का डिमांड बढ़ नहीं रहा है बल्कि मूल्यांकन करें तो,, दारू,का,डिमांड,इतना बढ़ गया,, है,! गवर्नमेंट को पशु पालन पर विशेष ध्यान देते हुए इस पर कुछ अनिवार्य पशुपालन सब्सिडी योजना, इनके उत्पादित दूध का मार्केट,, तैयार करना चाहिए,!