ओपी चौधरी क्या निकाल पाएंगे पंचायत सचिव की बिमारी।

श्री गुरु ग्लोबल न्यूज:-छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव,, जो कई दिनों से हड़ताल में है,, आखिर इनका समाधान क्यों नहीं निकाल,रहा है,, आपको पता है पिछले कांग्रेस सरकार से भी मांग कर रहे थे,, पिछले सरकार ने इनका मांग इसलिए पूरा नहीं किया अगर सचिव को नियमित कारण कर देते हैं तो,, फिर संविदा कर्मी पूरे छत्तीसगढ़ के हमको निर्मित करो करके हड़ताल में चले,जाएंगे,, अगर छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार सचिव के दबाव में आ जाती है तो फिर मनरेगा कर्मी आंगनवाड़ी टीचर मास्टर कई लेवल के अलग-अलग विभागों के कर्मचारी भी एक साथ टूट पड़ेंगे कि, हमारा भी डिमांड पूरा,कीजिए, छत्तीसगढ़ के फाइनेंस मिनिस्टर ओ पी चौधरी है। पहले आईएएस अधिकारी रह चुके हैं उनको फाइनेंस और पूरा शासकीय सिस्टम अच्छे से पता है फाइनेंस विभाग इनकी जिम्मेदारी में है। लेकिन पंचायत सचिव जैसे ही चुनाव हुआ उनको हड़ताल में चले गए,, और इसमें बिंदु की बात यही है,, आखिर चुनाव के बाद क्यों गए,? लोकसभा चुनाव के पहले चला जाना था क्योंकि सरकार ने तो 100 दिन का गारंटी,दिया था,। ऐसा इसलिए है गुरु ग्लोबल न्यूज के नेटवर्क से, नए-नए सरपंच नियुक्त हुए हैं उनको चार्ज लेना है और बाकी 5 साल के किर्याकलाप का किसी का भी सरकार रहे सचिव लोग और सरपंच लोग अपनी मनमानी करते हैं और उनका किसी भी प्रकार का जांच नहीं होता है, सरकार को भी इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है और इस बार उम्मीद है कि क्या होती है बीजेपी सरकार नए सरपंच और उनके 5 साल का कार्यकाल पर क्या काम कर दी है यह देखने लायक,होगी। क्योंकि जो भी सचिव हड़ताल पर है तो उनका भी क्या जिम्मेदारी है उनका भी एहसास होने वाला है। और पंचायत सचिव अभी तक अपने मांग से पीछे नहीं हटे हैं लगातार संघर्ष कर रहे हैं अगर इन सब चीजों में समझौता हो जाती है तो क्या सरकार भाजपा सरकार अंदर ही अंदर समझौता करके मामला रफा़ _दफा़ कर के ऐसी हड़ताल को समाप्त भी करवा सकती है ऐसा भी अंदेशा लग रहा है।

guruglobal

Learn More →