श्री गुरु ग्लोबल न्यूज़ जरगांव:-ग्राम पंचायत जरगांव,,, विकासखंड छुरा,,, जिला गरियाबंद,छत्तीसगढ़,, अपनी आवास के लिए प्रतीक्षा करते-करते गंगाराम बूढ़ा होने का करीब आ चुका है,, फिर भी उनका आवास नहीं मिला है,, सरकार किसी का भी रहे सरकार डबल इंजन का था तब से गंगाराम झोपड़ी गुजर रहा है, जब पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह,थे,, उसके बाद कांग्रेस का भूपेश बघेल उसमें भी गंगाराम खाली हाथ रहा,, गंगाराम के बच्चे की उम्र के लोगों को प्रधानमंत्री आवास मिल चुका है लेकिन गंगाराम को अभी तक नहीं मिला,है, सवाल इसलिए उठ रहा है आखिर आवास की सूची कौन तैयार करता है?,, कहां से सूची तैयार होती है,?, जनपद में पता करते हैं तो कहते हैं पंचायत वाले जो लिस्ट भेजे हैं उससे हुआ है जब पंचायत में पूछते हैं तब जनपद वाले के ऊपर सब चीज वही होता है ऐसा आश्वासन दे देते हैं, आखिर आवास की हेरा_फेरी कौन करता है कहां से होता है,? कई लोग तो ऐसे भी दावा करते हैं जनपद में पैसा दोगे तो आवास सूची पहले नंबर पर आ जाता है,। क्या यह सही है? श्री गुरु ग्लोबल न्यूज गंगाराम की आवाज हमेशा उठाते रहता है फिर भी उनका लाभ दिलाने में ग्लोबल न्यूज असमर्थ है, अभी 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक वर्तमान सरकार के द्वारा सुशासन त्योहार के रूप में मान रही है लेकिन गंगाराम को इस पर पूरी तरीका से भरोसा नहीं है क्योंकि 2014 से 2025 तक 10 साल होने के बाद भी आवास के लिए गंगाराम वंचित है,। मात्र फोटोकॉपी पर गंगाराम का खर्चा हो रहा है। आवास मिलेगा या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं ले रहा है। आखिर गारंटी कौन लेगा,?,,
गंगाराम की झोपड़ी, ब्यूरोक्रेसी की खोल देगी खोपड़ी।
