श्री गुरुग्लोबल न्यूज:-प्रिंट मीडिया का भी असर होता है और सोशल मीडिया कभी असर होता,है, प्रिंट मीडिया में छपने और लिखने में टाइम लगता है लेकिन जो आजकल की युवा पीढ़ी है वेबसाइट और सोशल मीडिया व्हाट्सएप के जरिए ही खबर जानकारी एक दूसरे में पहुंच जाती है, ठीक इसी प्रकार व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना मिला नहर लाइनिंग कार्य खरखरा जलाशय से, नहर लाइनिंग सीमेंटकरन चल रहा है, और सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला फोटो के माध्यम से एस्टीमेट में थोड़ा कमजोरी दिखाई दे रही थी, ग्राम पर्रीपानी, जल संसाधन विभाग ने बिना खबर चले, पहले से जागरूक हो गई और अंदर ही अंदर अपने माध्यम से कर्मचारी और ठेकेदार के माध्यम से फोटो को चिन्हित कर उक्त जगह में कार्य को फिर से स्ट्रक्चर को सुधार किया गया, का कार्य जो गड़बड़ी को फिर से सुधार किया,गया, फिर सोशल मीडिया में गोल्डन कुमार यादव श्री गुरु ग्लोबल न्यूज़ संपादक से अवगत कराते हुए कार्य को पूर्ण किया गया इसका फोटो विवरण लिया गया एवं विभाग के कर्मचारी और ठेकेदार काफी काफी सक्रिय दिखाई दिए, और आने वाला समय में कार्य में किसी भी प्रकार के लापरवाही नहीं होने का मीडिया को जानकारी दिया गया और मीडिया को कहा गया आप लोग हमेशा ऐसे ही ध्यान आकर्षण का कार्य करें ताकि पता चले।
इसे कहते हैं खबर का असर।
