श्री गुरु ग्लोबलन्यूज़:-छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायती राज के पास अलग-अलग विकल्प है,, लेकिन चुनाव में जनता के बीच जाने के लिए अपना घोषणा पत्र जरूरी है इसलिए जिला गरियाबंद छुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जरगांव के प्रत्याशी गंगाराम ध्रुव ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है गुरु ग्लोबल न्यूज के माध्यम से, चुनाव पंचायत जरगांव के आश्रित ग्राम रवेली से रुपउराम ध्रुव जीत चुका है,,। गंगाराम जमीन से जुड़े हुए किसान हैं और अपना तकलीफ़ और समस्याओं को देखते हुए किसानों की समस्याओं देखते हुए अधिकतर किसान है उसके हिसाब से अपना घोषणा पत्र जारी किए हैं।1_गंगाराम का पहला घोषणा पत्र है गांव में खरीफ फसल के बाद गांव के जो किसान पशुओं को छोड़ देते हैं, रवि फसल दलहन तिलहन को प्राथमिकता के साथ के देखते हुए होली त्यौहार तक पंचायत के द्वारा किसानों के पशुओं को चरवाहा की व्यवस्था पंचायत के द्वारा किया जाएगा।2_गंगाराम का दूसरा घोषणा पत्र है, गांव को केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को प्रत्येक आदमी तक पहुंचाना जैसे नल जल बिजली पानी लाइट की व्यवस्था राशन की व्यवस्था उसको सुनिश्चित करना। 3_गंगाराम का तीसरा घोषणा पत्र है, गांव में बैठने के लिए सीमेंट शीट जो होता है उसके लिए प्रत्येक वार्ड में आवश्यकता अनुसार जहां ज्यादा जरूरी हो वहां गांव के नागरिकों को बैठने के लिए उत्तम व्यवस्था।4_गंगाराम का चौथा घोषणा पत्र है, गांव में पानी जल स्तर नीचे चला जाता है नदी में पानी नहीं रहता है अपने निजी क्षेत्र की मामला है उसके लिए नदिया को खुदाई करके नहाने के लिए उत्तम व्यवस्था करना। 5_गंगाराम का पांचवा घोषणा पत्र,है, प्रत्येक 2 महीना में ग्राम सभा का आयोजन एवं प्रत्येक नागरिकों को चिट्ठी पत्र के माध्यम से समस्याओं के लिए एक पेटी की व्यवस्था एवं समय अवधि में निराकरण,।6_गंगाराम का छठवां घोषणा पत्र है गांव के संपत्ति कर मकान कर का सदुपयोग एवं गांव के संपत्तियां मिट्टी मुरूम रेत का सही उपयोग एवं विभिन्न कर लेगा करके गांव की वित्तीय व्यवस्था को सुनिश्चित करना।7_गंगाराम का सातवां घोषणा पत्र है गांव के ग्राम सभा ग्रामीण स्तर के जो अध्यक्ष एवं पंचायत स्तर के जो सरपंच उसमें सामंजस्य स्थापित करना एवं गांव में न्यायिक व्यवस्था को आगे,करना।8_गंगाराम का आठवां घोषणा पत्र है कि गांव में छोटे-छोटे अपराध न्यायिक व्यवस्था को स्थापित कर छोटे-छोटे मामलों को गांव में ही निपटारा करना ताकि मामला थाने में न जाए। 9_ गंगाराम का नववां घोषणा पत्र है गांव में महात्मा गांधी का विचारधारा वाला पंचायती राज का स्थापना करना.।10_गंगाराम का दसवां घोषणा पत्र है स्वच्छ पंचायती राज स्थापना करना भ्रष्टाचार मुक्त पंचायती राज स्थापित करना। 11_गंगाराम का 11वां घोषणा पत्र है,, गांव के तालाब को गांव में,, तालाब को पंचायत स्तर में रख करके अपने वित्तीय पंचायत की वित्तीय स्थिति को मजबूत करना। 12_गंगाराम का घोषणा पत्र है गांव में बने नल जल पानी टंकी में पानी का सदुपयोग करवाना।
हार कर भी,अपने घोषणा पत्र से जीत गया, गंगाराम!!
