श्री गुरु ग्लोबल न्यूज :-UC का ये बल्लेबाज़ जिसने पाकिस्तान के खिलाफ लास्ट बॉल पर चौका मार कर मैच को सुपर ओवर में पहुंचा दिया था ये कभी कनाडा के लिए भी खेल चुके हैं फिर कनाडा छोड़ कर US के लिए खेलने लगे बाद में फिर पलटी मार कर कनाडा पहुंच गए फिर अंतरात्मा की आवाज़ सुनकर वापस US के लिए खेलने लगे, ये भाईसाहब कनाडा क्रिकेट टीम के कप्तान भी रह चुके हैं।इनका नाम है नितीश कुमार news समाप्त, नहीं,, राजनीति और क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, इसमें कब क्या होगा पता नहीं, कब जातीय जनगणना की आवाज उठ जाए, या डॉ राम मनोहर लोहिया की आत्मा नीतीशकुमार के घुस जाए।