श्री गुरु ग्लोबल न्यूज मड़ेली:-, छत्तीसगढ़ जिला गरियाबंद विकासखंड छुरा, रवि फसल में अत्यधिक धान उत्पादन, होता है,विद्युत वितरण केंद्र मड़ेली सब स्टेशन अंतर्गत, ग्रामीण विद्युत फीडर, आने वाले गांव जरगांव रवेली पीपरछड़ी, तिलईदादर गिधनी, नवापारा मड़ेली,, इन गांव में विद्युत विभाग द्वारा किसानों को अटल ज्योति कनेक्शन नहीं दिया गया है यानी जिसमें ग्रामीण कनेक्शन है उसी में पंप चल रहे हैं,, और यह कई सालों से है,। लेकिन इस साल वोल्टेज की सबसे ज्यादा मारामारी हो रही है किसान प्रभावित हो रहे हैं किसानों का धान सिंचाई नहीं हो पा रहा है कई किसानों के धान पानी के बिना सुख रहे हैं, इसका प्रमुख कारण है बिजली का कटौती, एवं फीडर को चेंज करने के कारण इसको तकनीकी भाषा में समझते हैं मोटर स्टार्टर में जो ऑटो स्विच होता है फीडर चेंज करने के कारण लेफ्ट राइट चेंज हो जाता है उसे कारण ऑटो स्विच काम नहीं करता अधिकतर मोटर में ऑटो स्विच लगा होता है ऑटो स्विच स्टाटर को ऑटोमेटिक ऑन करता है लेफ्ट राइट चेंज होने के कारण ऑटो स्विच काम नहीं करता और सभी किसानों का मोटर बंद हो जाता है, इसे ग्रामीण क्षेत्रों में वोल्टेज तो बढ़ जाता है लेकिन किसानों का मोटर बंद हो जाता है,। कई किसान आधी रात को यह चीज होता है कई किसान सोए रहते हैं वह नहीं जाते और जो किसान पानी का जरूरत है आधी रात को फेस को चेंज करने जाते हैं तब किसानें की सिंचाई होती है , लेकिन सुबह इसको ठीक कर दिया जाता है यानी जो किसान फेस चेंज किए रहते हैं उसको फिर फेस चेंज करना पड़ता है, और जो किसान सुबह खेत जाते हैं उनका मोटर चालू रहता है, फिर 5 -6 घंटे का पानी कहा गया पता नहीं क्योंकि मोटर तो 6 घंटा से बंद था फेस चेंज होने के कारण, कई किसान अब किसी समस्या को देखकर के संबंधित बिजली विभाग गए थे पर बिजली विभाग के संबंधित ने कहा यह सब विद्युत लोड सेटिंग के लिए हो रहा है कुछ दिनों के बाद यह सब ठीक हो जाएगा, गर्मी बढ़ने के कारण बिजली का डिमांड बढ़ गया है, सुबह सभी घरों के पंप नल जल योजना के पंप चालू होते हैं सबसे ज्यादा लोड सुबह और शाम के समय रहता है,किसान रात जगा करते रहते हैं कब वहां से फेस चेंज कर देंगे फिर पलटना पड़ेगा तब ऑटो स्विच काम करेगा,,,..!