संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास और सतनामी समाज के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के ऊपर एफआईआर दर्ज की मांग छुरा/गरियाबंद संतों एवं महापुरुषों के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने वाले की अब खैर नहीं सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के माध्यम से अज्ञात एक यूजर द्वारा महान संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी और संपूर्ण सतनामी समाज के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आया हैं जिस पर क्षेत्रीय सतनामी समाज में आक्रोश व्यक्त हैं।बता दें कि इंस्ट्राग्राम में अज्ञात व्यक्ति द्वारा सतनामी समाज एवं सतनामी समाज के आस्था के प्रतीक गुरु घासीदास बाबा पर अपमान जनक टिप्पणी करने के अलावा गुरु के छाया चित्र के साथ छेड़ छाड़ के साथ गाली-गलौज कर सतनामी समाज के आस्था और समाज को गहरा आघात पहुंचाई गई है। जिससे सतनामी समाज त्वरित संज्ञान में लेकर आवश्यक बैठक आयोजित कर छत्तीसगढ़ सरकार से मांग करते हुए छुरा थाना में रिपोर्ट दर्ज करने आवेदन दिया है।छुरा परिक्षेत्र सतनामी समाज के आवेदकों ने थाना प्रभारी से मांग करते हुए कहा है निर्धारित समय में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो समाज कड़े फैसले लेकर उग्र आंदोलन करेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी, इसलिए आरोपी को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करें,इस दौरान समाज के युवा डहरू कोशले सचिव तहसील क्षेत्र सतनामी समाज,रूपनारायण मंडले सह सचिव, राजकुमार लहरे,कृष्ण कुमार गायकवड,दिन दयाल टंडन रेखराम बांधे, येगेश्वर जांगड़े, रुपनाथ बंजारे सतनामी समाज जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ गरियाबंद एवं समस्त सतनामी समाज छुरा परिक्षेत्र के द्वारा 31/003/2024 को छुरा थाना (गरियाबंद)में उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर कार्यवाही की मांग किया है।छत्तीसगढ़ प्रदेश के अनुसूचित जाति के आस्था को बार-बार ठेस पहुंचाने की साजिश और कोशिश असामाजिक तत्वों द्वारा आए दिन किया जाता है जिस पर न तो शासन प्रशासन कुछ करते हैं।जल्द अज्ञात आरोपी पर कार्यवाही नही की गई तो समाज उग्र आंदोलन करेगा।