श्री गुरु ग्लोबल न्यूज:-1 अप्रैल 2024 से शासकीय शराब दुकानों में छत्तीसगढ़ सरकार दारू का रेट बढ़ने जा रही है,, नया दर कितना होगा यह तो 1 अप्रैल के बाद ही पता चलेगा, लेकिन 10% बढ़ोतरी होने की संभावना है,, गरीब आदमी लोग अधिकतर जो मजदूर वर्ग हैं वह केवल प्लेन मसाला और अंग्रेजी में गोवा दारू का ज्यादा उपयोग करते हैं,, प्लेन का क्वार्टर का रेट अभी ₹80 है, मसाला ₹110 है,, और गोवा गोल्डन गोवा, जम्मू ₹120 मिलता है,, लेकिन अन्य राज्यों की तुलना करें तो छत्तीसगढ़ में दारू पहले से ही महंगा है,, अब छत्तीसगढ़ सरकार किसके जेब में डांका डालेगी, यह तो 1 अप्रैल के बाद ही पता चलेगा,, लेकिन अंग्रेजी दारू महंगा महंगा दारु बड़े-बड़े आदमी लोग पीते हैं यानी सरकार को चाहिए कि महंगा दारू अंग्रेजी दारू में ज्यादा बढ़ोतरी होना चाहिए, गरीब मजदूर वर्ग को महंगाई से ज्यादा दिक्कत ना हो, इसके लिए प्रयास करना चाहिए,, बड़े-बड़े आदमी लोग जो रॉयल चैलेंज पीते हैं विक्सी पीते हैं,,, मैजिक मोमेंट पीते हैं और न जाने क्या-क्या दारू हम तो नाम ही नहीं जानते,, वैसे चीजों में बढ़ोतरी करना चाहिए और भारी बढ़ोतरी करना चाहिए, गरीब मजदूर वर्ग के पीने वाले दारू में ज्यादा बढ़ोतरी करना उचित नहीं है। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव है और अधिकतर जो वर्ग मजदूर किसान वर्ग जो दारू पीते हैं उसमें अगर बढ़ोतरी होगी तो चुनाव में इसका परिणाम भी लग जाएगा,।